{"_id":"5cced3d4bdec2207843bee80","slug":"yogi-adityanath-announced-10-crore-rupees-to-fany-cyclone-victims","type":"story","status":"publish","title_hn":"फैनी साइक्लोन प्रभावित लोगों के राहत के लिए मुख्यमंत्री योगी ने दिए 10 करोड़ रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फैनी साइक्लोन प्रभावित लोगों के राहत के लिए मुख्यमंत्री योगी ने दिए 10 करोड़ रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 05 May 2019 05:45 PM IST
विज्ञापन
योगी आदित्यनाथ
- फोटो : ANI
विज्ञापन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उड़ीसा में आए चक्रवाती तूफान फैनी से हुई तबाही को देखते हुए मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 10 रुपये की सहायता दी है। ह आर्थिक सहायता फैनी की चपेट में आए लोगों को आपात राहत उपलब्ध कराने के लिए दी गई है।
Trending Videos
ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। राज्य के लगभग 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं और इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह चक्रवाती तूफान अत्यधिक शक्तिशाली माना जा रहा है और तटीय क्षेत्र पुरी में शुक्रवार को टकराया था। माना जा रहा है कि यह चक्रवात ग्रीष्म कालीन चक्रवातों में ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी का है और बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आये तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has announced Rs 10 crore from CM Relief Fund for emergency relief for Odisha #FaniCyclone victims, and affected persons. (File pic) pic.twitter.com/VcqjWe6HXJ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 5, 2019