{"_id":"68c698d7728b2f3ace03b963","slug":"young-man-instigated-by-his-adopted-sister-and-brother-to-commit-suicide-in-front-of-sp-office-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: सपा दफ्तर के सामने आत्मदाह के लिए युवक को मुंहबोली बहन और भाई ने उकसाया था; जांच में खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: सपा दफ्तर के सामने आत्मदाह के लिए युवक को मुंहबोली बहन और भाई ने उकसाया था; जांच में खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ में सपा दफ्तर के सामने आत्मदाह के लिए युवक को उसकी मुंहबोली बहन और भाई ने उकसाया था। जांच में यह हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

युवक ने सपा कार्यालय के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में गौतमपल्ली स्थित समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर खुद को आग लगाने वाले युवक को उसकी मुंहबोली बहन और भाई ने उकसाया था। जांच में यह बात सामने आई है। मामले में आरोपी बहन आसमा, भाई गुड्डू व अन्य अज्ञात के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos
बताते चलें कि 10 सितंबर की दोपहर 3:30 बजे अलीगढ़ के भुजपुरा निवासी योगेंद्र गोस्वामी समाजवादी पार्टी दफ्तर के सामने पहुंचे। वहां खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। उन्हें गंभीर हालत में केजीएमयू में भर्ती कराया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके ही मोहल्ले के रहने वाले सट्टेबाज तीन सगे भाइयों दानिश, वसीम व नाजिम और मास्टर ने उनसे छह लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये वापस मांगने पर आरोपी उन्हें गाली देते हैं। उनका यह भी आरोप है कि इस संबंध में उन्होंने अलीगढ़ पुलिस से शिकायत की थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इससे नाराज होकर उन्होंने आत्मदाह करने का कदम उठाया था। जांच में पुलिस को पता चला कि 26 साल पहले योगेंद्र को आरोपी आसमा और गुड्डू की मां नूर बानो ने गोद ले लिया था। योगेंद्र नूर बानो की सहेली का बेटा है।
पुलिस का कहना है कि मुंहबोली बहन आसमा, भाई गुड्डू व कुछ अन्य लोगों के उकसाने पर योगेंद्र ने खुद को आग लगाई थी। शुक्रवार को गौतमपल्ली थाने की बंदरियाबाग चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रत्नेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।