Lucknow News: ऑफिस के अंदर सिर कूचकर युवक की हत्या, सुबह खून से लथपथ मिली लाश; पुलिस कर रही जांच
राजधानी में ऑफिस के अंदर सिर कूचकर एक युवक की हत्या कर दी गई। सुबह खून से लथपथ उसकी लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विस्तार
बंथरा थाना क्षेत्र में कुनाल शुक्ला (26) की उसके दादूपुर स्थित ऑफिस में सिर कूच कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह महिला सफाई कर्मी झाड़ू लगाने पहुंची तो उसे खून से लथपथ मृत पड़े देख इसकी सूचना ऑफिस के मालिक को दी। कुनाल गाड़ियों की किस्त न जमा करने पर उनकी रिकवरी का काम करता था। सूचना पाकर एसीपी कृष्णा नगर विकास पांडे और एडीसीपी रल्लापल्ली बसंत कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। भाई ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।

मूल रूप से फैजाबाद के धनुआपुर निवासी अशोक शुक्ला फैजाबाद में रोडवेज के चालक हैं। उनका बेटा कुनाल शुक्ला बंथरा के दादूपुर स्थित न्यू डेस्टिन सिटी कॉलोनी में अपनी मां सुधा और बड़े भाई सौरभ के साथ रहता था। वह दादूपुर में रहने वाले विवेक सिंह के साथ फाइनेंस की गई गाड़ियों की किस्त न अदा होने पर उसकी रिकवरी करता था। उसके साथ और चार-पांच लोग करते थे। विवेक सिंह ने दादूपुर में स्वास्तिक एसोसिएट नाम से ऑफिस बना रखा है। कुनाल शुक्ला ज्यादातर इसी ऑफिस में रहता था। सोमवार रात करीब 9 बजे ऑफिस से सभी लोग चले गए और कुनाल शुक्ला वहीं था। मंगलवार सुबह 8 बजे ऑफिस की सफाई करने वाली महिला संगम थारू जब झाड़ू लगाने पहुंची तो कुनाल जमीन पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा मिला। महिला ने आनन फानन इसकी सूचना विवेक सिंह को दी। बंथरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
दरवाजा खुला था, सोफे पर खून से लथपथ पड़ा था शव
ऑफिस के मालिक विवेक सिंह के मुताबिक मृतक कुनाल हमेशा दरवाजा बंद करके अंदर सोता था। लेकिन मंगलवार की सुबह जब संगम थारू ऑफिस की सफाई करने पहुंची तो दरवाजा खुला मिला। सूचना मिलने के बाद भाई सौरभ पहुंचा तो मृतक का शव कमरे के अंदर दीवान पर पड़ा था। उसका मुंह और आंखें कूची गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सौरभ को कमरे से बाहर कर दिया। इसके बाद किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। फॉरेंसिक टीम पहुंची, उसने अंदर जांच पड़ताल की। पुलिस अंदर से ही शव को सील कर बाहर निकली और लेकर चली गई।
खून से सना सब्बल बरामद
पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों का सुराग लगाने में जुटी है। ऑफिस में काम करने वाले अन्य युवकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उधर इस मामले में डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल का कहना है कि शुरुआती जांच में युवक का मुंह कुचलकर उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल घटनास्थल के पास खाली पड़े प्लॉट से बरामद कर लिया गया है। स्वास्तिक एसोसिएट के मालिक विवेककुमार सिंह 15 साल पहले एक हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं।
मां का आरोप, पुलिस ने शव देखने नहीं दिया
मृतक की मां सुधा का आरोप है कि पुलिस ने मुझे धक्का मारकर अलग कर दिया और मुझे शव नहीं देखने दिया। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि ऑफिस पर अक्सर 112 नंबर और बंथरा थाने के कुछ पुलिस कर्मी आकर बैठते थे। मृतक और उसका परिवार 4 वर्ष पहले आशियाना में किराए पर रहता था। उसके बाद यहां खुद का घर बनवा कर रहने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक और उसके साथी रोज शाम को ऑफिस में शराब पार्टी भी करते थे।