{"_id":"679266e2a30637b31e085c40","slug":"balaghat-accident-four-youths-riding-a-bike-died-after-being-hit-by-a-bolero-coming-on-the-wrong-side-2025-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat Accident: रांग साइड आ रही बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार चार युवकों की मौत, तीन ने मौके पर ही दम तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat Accident: रांग साइड आ रही बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार चार युवकों की मौत, तीन ने मौके पर ही दम तोड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 23 Jan 2025 09:27 PM IST
सार
बालाघाट जिले के जमुनिया टोला में बोलेरो वाहन की टक्कर से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
विज्ञापन
बालाघाट में चार की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया टोला के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल एक युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
गढी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पौड़ी निवासी निखिल मोहाने, राजू मोहाने, वीरेंद्र यादव तथा आशुतोष यादव एक बाइक पर सवार होकर बुधवार देर रात गांव वापस लौट रहे थे। ग्राम जामुन टोला के समीप विपरीत दिशा में आ रहे बोलेरो वाहन के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी के शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
वाहन चालक की तलाश
घटना के बाद आरोपी वाहन चालक घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। उसकी तलाश जारी है।
Trending Videos
गढी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पौड़ी निवासी निखिल मोहाने, राजू मोहाने, वीरेंद्र यादव तथा आशुतोष यादव एक बाइक पर सवार होकर बुधवार देर रात गांव वापस लौट रहे थे। ग्राम जामुन टोला के समीप विपरीत दिशा में आ रहे बोलेरो वाहन के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी के शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन चालक की तलाश
घटना के बाद आरोपी वाहन चालक घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। उसकी तलाश जारी है।

कमेंट
कमेंट X