{"_id":"669012f5dde1ebfc91006d4b","slug":"balaghat-agriculture-department-caught-fake-fertilizer-case-registered-against-fertilizer-company-dealer-2024-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat: कृषि विभाग ने पकड़ी नकली खाद, उर्वरक कंपनी-डीलर सहित दो अन्य पर प्रकरण दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat: कृषि विभाग ने पकड़ी नकली खाद, उर्वरक कंपनी-डीलर सहित दो अन्य पर प्रकरण दर्ज
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, बालाघाट
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 11 Jul 2024 10:44 PM IST
सार
कृषि विभाग की टीम ने बुधवार रात वारासिवनी अनुविभाग के कोस्ते ग्राम में मुनेश चौहान के घर दबिश दी। कृषि विभाग ने वाहनों के माध्यम से खाली की जा रही और भंडारित की गई नकली डीएपी और सुपर फास्फेट की 72 बोरियां बरामद करते हुए उन्हें जब्त किया।
विज्ञापन
बालाघाट से नकली खाद की खेप पकड़ाई है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कृषि विभाग की टीम ने 72 बोरी नकली डीएपी खाद जब्त की है। पुलिस ने उर्वरक कंपनी और डीलर और दो अन्य के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम किया है।
कृषि विभाग की टीम ने बुधवार रात वारासिवनी अनुविभाग के कोस्ते ग्राम में मुनेश चौहान के घर दबिश दी। कृषि विभाग ने वाहनों के माध्यम से खाली की जा रही और भंडारित की गई नकली डीएपी और सुपर फास्फेट की 72 बोरियां बरामद करते हुए उन्हें जब्त किया। कृषि विभाग के उप संचालक राजेश खोब्रागडे ने बताया कि बालाजी फास्फेट प्रालि देवास की रत्नम सिंगल सुपर फास्फेट को प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना डीएपी की खाली बोरी में भरा जा रहा था। टीम ने 72 बोरी नकली खाद बरामद करते हुए उनका वजन करवाया तो प्रत्येक बोरी में 36 किलोग्राम खाद भरी पाई गई।
कृषि उपसंचालक राजेश खोब्रागडे जिला प्रशासन के निर्देश पर वारासिवनी पुलिस थाने में उर्वरक निर्माण कंपनी के साथ ही सिद्धिविनायक कृषि केन्द्र वारासिवनी के डीलर दीक्षांत जैतवार, मुनेश चौहान और अजीत रमेश के खिलाफ बारासिवनी थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है। वारासिवनी पुलिस थाना के प्रभारी बिभेन्द्र व्यंकट टांडिया ने बताया कि विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया और अग्रिम विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
कृषि विभाग की टीम ने बुधवार रात वारासिवनी अनुविभाग के कोस्ते ग्राम में मुनेश चौहान के घर दबिश दी। कृषि विभाग ने वाहनों के माध्यम से खाली की जा रही और भंडारित की गई नकली डीएपी और सुपर फास्फेट की 72 बोरियां बरामद करते हुए उन्हें जब्त किया। कृषि विभाग के उप संचालक राजेश खोब्रागडे ने बताया कि बालाजी फास्फेट प्रालि देवास की रत्नम सिंगल सुपर फास्फेट को प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना डीएपी की खाली बोरी में भरा जा रहा था। टीम ने 72 बोरी नकली खाद बरामद करते हुए उनका वजन करवाया तो प्रत्येक बोरी में 36 किलोग्राम खाद भरी पाई गई।
कृषि उपसंचालक राजेश खोब्रागडे जिला प्रशासन के निर्देश पर वारासिवनी पुलिस थाने में उर्वरक निर्माण कंपनी के साथ ही सिद्धिविनायक कृषि केन्द्र वारासिवनी के डीलर दीक्षांत जैतवार, मुनेश चौहान और अजीत रमेश के खिलाफ बारासिवनी थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है। वारासिवनी पुलिस थाना के प्रभारी बिभेन्द्र व्यंकट टांडिया ने बताया कि विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया और अग्रिम विवेचना की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X