{"_id":"667ebd56eac767cd710c8de9","slug":"balaghat-crime-wife-throat-slit-due-to-insistence-on-meeting-son-incident-took-place-in-village-maneri-2024-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat Crime: बेटे से मिलने की जिद के कारण पत्नी का रेत दिया गला, बालाघाट के ग्राम मनेरी की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat Crime: बेटे से मिलने की जिद के कारण पत्नी का रेत दिया गला, बालाघाट के ग्राम मनेरी की घटना
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 28 Jun 2024 07:10 PM IST
सार
बेटे से मिलने की जिद के कारण पति ने पत्नी का गला रेतकर मार डाला। घटना बालाघाट के ग्राम मनेरी की है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले में बेटे से मिलने से मिलने नागपुर जाने के लिए पत्नी जिद कर रही थी। इसी बात पर पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
बहेला थानान्तर्गत ग्राम मनेरी निवासी कैलाश हटिले उम्र 50 साल का छोटा बेटा नागपुर में रहकर काम करता था। उसकी पत्नी विगत ढाई साल से बेटे के पास रहती थी। कैलाश लगभग पांच माह पूर्व अपनी पत्नी को लेकर वापस गांव आया था। बेटा के पास वापस जाने के लिए पत्नी कई दिनों से जिद्द कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बात पर गत दिवस दोनों में विवाद हो गया, जिसके कारण पति ने पत्नी को धारदार हथियार से गला रेत दिया। गला कटने के कारण पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ग्राम कोटवार की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

कमेंट
कमेंट X