{"_id":"662681ca588f12a15501ea24","slug":"balaghat-nature-wreaks-havoc-on-balaghat-s-family-lightning-strikes-three-brothers-two-die-2024-04-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat: बालाघाट के परिवार पर कुदरत का कहर, तीन सगे भाइयों पर गिरी बिजली, दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat: बालाघाट के परिवार पर कुदरत का कहर, तीन सगे भाइयों पर गिरी बिजली, दो की मौत
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, बालाघाट
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 22 Apr 2024 08:57 PM IST
सार
बालाघाट में एक परिवार पर कुदरत का कहर बरपा है। लकड़ी काटने वन क्षेत्र में गए तीन भाइयों पर आकाशीय बिजली गिर गई। दो की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरा भाई गंभीर रूप से झुलस गया है।
विज्ञापन
बालाघाट में बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई तथा एक भाई गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीनों भाई लकड़ी काटने गए थे, तभी उनके साथ यह हादसा घटित हुआ।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। बहेला थाना अन्तर्गत ग्राम वारी निवासी शिवलाल पिता कासिब लाल पांचे (23), निलेश पिता कासिबलाल पांचे (21) और संतोष पिता कासिबलाल पांचे सोमवार की सुबह खेत में लकड़ी काटने गए थे। दोपहर लगभग 12 बजे तीनों लकड़ी काट रहे थे, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण शिवलाल और निलेश की मौत हो गई। संतोष गम्भीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गया था। युवक को लगभग आधा घंटे बाद होश आया तो उसने फोन पर परिजनों की घटना की सूचना दी। घायल युवक को उपचार के लिए लांजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम प्रकरण को जांच में लिया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
Trending Videos
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। बहेला थाना अन्तर्गत ग्राम वारी निवासी शिवलाल पिता कासिब लाल पांचे (23), निलेश पिता कासिबलाल पांचे (21) और संतोष पिता कासिबलाल पांचे सोमवार की सुबह खेत में लकड़ी काटने गए थे। दोपहर लगभग 12 बजे तीनों लकड़ी काट रहे थे, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण शिवलाल और निलेश की मौत हो गई। संतोष गम्भीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गया था। युवक को लगभग आधा घंटे बाद होश आया तो उसने फोन पर परिजनों की घटना की सूचना दी। घायल युवक को उपचार के लिए लांजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम प्रकरण को जांच में लिया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

कमेंट
कमेंट X