{"_id":"6696a19a5f2e77e7b50fcae9","slug":"balaghat-news-a-6-year-old-innocent-was-raped-by-a-youth-living-in-the-neighborhood-2024-07-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: मुंहबोले मामा ने 6 वर्षीय मासूम से की हैवानियत, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: मुंहबोले मामा ने 6 वर्षीय मासूम से की हैवानियत, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 16 Jul 2024 10:07 PM IST
सार
दादी के बाहर जाते ही आरोपी ने चॉकलेट का लालच घर पर अकेली मासूम बच्ची से हैवानियत की। दादी के लौटने पर मासूम ने घटना के बारे में बताया।
विज्ञापन
मासूम से दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कटंगी थाना अंतर्गत बासी गांव में दादी के साथ रहने वाले 6 वर्षीय बच्ची के साथ पास के रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी युवक को बच्ची मामा कहकर बुलाती थी। पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को अभिरक्षा में ले लिया है।
Trending Videos
कटंगी पुलिस के अनुसार ग्राम बासी निवासी 6 वर्षीय बच्ची अपनी दादी के साथ रहती थी। बच्ची कक्षा दूसरी कक्षा में पढ़ती है। बच्ची के माता-पिता नागपुर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। दादी रविवार को खेत में काम करने गई थी और बच्ची घर पर अकेली थी। बच्ची के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए 20 वर्षीय युवक नवीन पिता धनलाल सोनवाने के चॉकलेट का प्रलोभन देकर उसके घर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
देर शाम दादी के लौटने पर बच्ची ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। दादी ने फोन पर अपने बेटे तथा बहू को घटनाक्रम की जानकारी दी। माता-पिता ने सोमवार देर रात कटंगी थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया है।

कमेंट
कमेंट X