सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   Balaghat News: Fire destroys 17 acres of crop in Dharamara; farmers suspect miscreants behind the blaze

Balaghat News: बारिश से बची फसल आग में स्वाहा! धारमारा में 17 एकड़ फसल खाक, असामाजिक तत्वों पर जताया शक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: बालाघाट ब्यूरो Updated Mon, 17 Nov 2025 11:36 AM IST
सार

कल देर शाम धारमारा गांव में खेतों में कटी पड़ी करीब 17 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

विज्ञापन
Balaghat News: Fire destroys 17 acres of crop in Dharamara; farmers suspect miscreants behind the blaze
आगजनी से नुकसान
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लांजी वनांचल क्षेत्र की कंसुली पंचायत के ग्राम धारमारा में रविवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग ने खेत में रखी तीन किसानों की लगभग 17 एकड़ की कटी हुई फसल को पलभर में खाक कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग इसे असामाजिक तत्वों की करतूत मान रहे हैं।
Trending Videos


मिली जानकारी के अनुसार भिखारी पिता तीजलाल खरे, मंगल पिता रामू देवाहे और पुसऊ महारिया की फसलें खेत में एक ही जगह ढेर बनाकर रखी थीं, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। बताया जा रहा है कि भिखारी पिता तीजलाल खरे की 9 एकड़, मंगल देवाहे की 2 एकड़ और पुसऊ महारिया की 6 एकड़ फसल में आग लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्रामीणों ने बताया कि खेत से आग की लपटें उठती देख सबसे पहले किसानों को फोन पर सूचना दी, इसके बाद दमकल को बुलाया गया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। बाद में दमकलकर्मियों ने धान की खारी में लगी आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें: Indore News: दुकानें टूटीं तो हमारा घर उजड़ जाएगा, मधुमिलन चौराहे से छावनी रोड 80 फीट करने पर भड़के व्यापारी

ग्रामवासियों का कहना है कि अक्टूबर के अंत में हुई भारी बारिश ने पहले ही किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था। जैसे-तैसे कटाई शुरू हुई और फसलें खेत पर जमा की गई थीं, तभी आग की इस घटना ने किसानों की कमर और तोड़ दी।

कंसुली पंचायत के सरपंच लीलाराम मानकर ने बताया कि आगजनी की यह घटना किसानों के लिए भारी आपदा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। सरपंच ने यह भी कहा कि यदि आग लगी कैसे, इसकी जांच जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण आगजनी के पीछे की वजह को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed