{"_id":"67504e17915908a4240772ec","slug":"madhya-pradesh-balaghat-girl-got-married-to-two-lovers-in-court-2024-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"अजब प्रेम-गजब कहानी: लड़की को दो महीने में 2 बार हुआ इश्क...और दोनों से शादी भी कर ली, फिर जो हुआ...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अजब प्रेम-गजब कहानी: लड़की को दो महीने में 2 बार हुआ इश्क...और दोनों से शादी भी कर ली, फिर जो हुआ...
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 04 Dec 2024 06:30 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां खैरलांजी थाना एरिया में एक लड़की ने दो बार प्रेम विवाह किया। दूसरी बार जब शादी करने के बाद वह थाने पहुंची तो उसका पहला पति भी वहां आ धमका।
विज्ञापन
बालाघाट की प्रेम कहानी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पहले पति से कोर्ट मैरिज करने के बाद लड़की द्वारा दूसरे युवक के साथ कोर्ट मैरिज किए जाने का मामला सामने आया है। पहली पति के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर इस मामले का खुलासा हुआ। थाने में लड़की पर दोनों अपनी पत्नी होने का दावा कर रहे थे। लड़की ने अपने दूसरे पति के साथ रहने का फैसला किया और उसके साथ चली गई।
Trending Videos
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित उपवंशी उम्र 24 साल निवासी लड़सड़ा का ग्राम पिंडकेपार की रहने वाली 25 वर्षीय युवती के बीच विगत आठ साल से प्रेम संबंध थे। इस दौरान दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को थी। लड़की इस दौरान वारासिवनी पढ़ाई के लिए जाने लगी और चायनीच का ठेले लगाने वाले राहुल बुरडे के साथ उसके प्रेम संबंध स्थापित हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिर क्या हुआ
पढ़ाई पूरी करने के बाद लड़की रोहित के साथ रहने लगी थी। लड़की अपने पति के घर से मायके जाने के लिए निकली और वापस नहीं लौटी। पत्नी जब मायके से नहीं लौटी तो उसने ससुराल में संपर्क तो ज्ञात हुआ कि लड़की नहीं आई है। उसके बाद युवक ने खैरलांजी जाकर पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने राहुल के पास से लड़की को बरामद कर थाने ले गई तो दोनों ने 25 अक्तूबर को कोर्ट मैरिज करने का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया। पहला पति भी कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट लेकर थाने पहुंच गया। दोनों युवक लड़की पर पत्नी होने का दावा करने लगे। लड़की अपने दूसरे पति के साथ रहने का फैसला की और कहा कि वह जल्द ही पुराने पति को तलाक दे देगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लड़की का रिश्तेदार पुलिस में है, जिसके कारण पहले पति को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने का अपराध लड़की पर दर्ज नहीं किया गया। दूसरी बार कोर्ट मैरिज होने के दौरान भी लड़की ने यह बात न्यायालय से छुपाई।
इस संबंध में वारासिवनी एसडीओपी अभिषेक चौधरी का कहना है कि लड़की बालिग है। वह अपनी मर्जी से राहुल के साथ गई है। बिना तलाक दिए पत्नी द्वारा दूसरा विवाह किए जाने की शिकायत पहला पति करता है तो लड़की के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X