{"_id":"69214658aae482fc3905841f","slug":"barwani-news-ambulance-breaks-down-on-the-way-29-day-old-baby-dies-due-to-delay-negligence-alleged-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barwani News: रास्ते में खराब हुई एम्बुलेंस, इलाज में देरी से 29 दिन की बच्ची की मौत, लापरवाही के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barwani News: रास्ते में खराब हुई एम्बुलेंस, इलाज में देरी से 29 दिन की बच्ची की मौत, लापरवाही के आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 22 Nov 2025 10:43 AM IST
सार
29 दिन की मासूम बच्ची को इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया था लेकिन 108 एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई, जिससे इलाज में देरी हुई और इसी लापरवाही के कारण मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
रास्ते में खराब हुई एम्बुलेंस, मासूम ने दम तोड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के ग्राम तलवाड़ा डेब में शादी के पांच साल बाद परिवार में जन्मी बच्ची की मौत ने पूरे परिवार को शोक में डाल दिया है। नविता पति राहुल कर्मा के यहां 29 दिन पहले बेटी का जन्म हुआ था। 16 नवंबर को बच्ची की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से जच्चा और बच्चा दोनों को इंदौर रैफर किया गया लेकिन 108 एंबुलेंस रास्ते में ही खराब होने से बच्ची को दूसरे वाहन में इंदौर ले जाना पड़ा। इसी दौरान बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस के खराब होने के कारण देरी होने पर बच्ची की मौत और चालक पर अभ्रदता का भी आरोप लगाया है।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि नविता कर्मा और 29 दिन की बच्ची को 108 एंबुलेंस क्रमांक सीजी 04 6259 से इंदौर ले जाया जा रहा था। रास्ते में धामनोद बायपास पहुंचते ही एंबुलेंस अचानक खराब हो गई और लंबे समय तक वाहन शुरू नहीं हो सका। परिवार ने आरोप लगाया कि खराबी दूर करने में देरी हुई और समय पर आवश्यक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके बाद बच्चे और मां को एक निजी वाहन की मदद से इंदौर ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्ची की मौत हो गई। परिवार का कहना है कि इस लापरवाही ने उनकी पांच साल बाद मिली खुशियों को छीन लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sagar News: मस्जिद निर्माण के लिए खोदी जा रही थी नींव, खुदाई में निकलीं हिंदू देवी-देवता की प्राचीन प्रतिमाएं
बच्ची की मौत के बाद माता-पिता नविता कर्मा और राहुल कर्मा गहरे सदमे में हैं। परिजनों ने कहा कि एंबुलेंस कर्मचारियों ने समय पर सहायता न करने के साथ अभद्रता भी की। उनका कहना है कि इस घटना ने पूरे परिवार को टूटने पर मजबूर कर दिया है और वे चाहते हैं कि प्रशासन ऐसे मामलों में तत्काल संज्ञान ले, ताकि भविष्य में किसी भी मां की गोद इस प्रकार सूनी न हो। तलवाड़ा डेब में घटना के बाद शोक का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में सीएमएचओ सुरेखा जमरे ने कहा कि घटना की जानकारी उनके संज्ञान में आई है। उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है और आवश्यक प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग मामले की पूरी जानकारी एकत्रित कर रहा है।