{"_id":"691adeb0f4549eb25306d3a9","slug":"it-professional-on-hotel-bus-to-client-two-in-general-jail-main-nanded-gurdwaras-gyani-still-a-child-barwani-news-c-1-1-noi1434-3638419-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barwani News: चलती बस में आईटी प्रोफेशनल से छेड़छाड़, दो आरोपी जेल में; मुख्य आरोपी अब भी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barwani News: चलती बस में आईटी प्रोफेशनल से छेड़छाड़, दो आरोपी जेल में; मुख्य आरोपी अब भी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी
Published by: बड़वानी ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 04:14 PM IST
सार
मुंबई से इंदौर आ रही एक यात्री बस में आईटी प्रोफेशनल के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जबकि तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है। पीड़िता की मां की तत्परता से मामला उजागर हुआ।
विज्ञापन
इंदौर में कलेक्टर से मिलते समाजजन
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई से इंदौर के लिए चली एक निजी ट्रैवल्स की बस में आईटी प्रोफेशनल युवती के साथ हुई छेड़छाड़ का मुख्य आरोपी 11 दिन भी फरार है। शिकायत पर सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित गुरुद्वारा के ज्ञानी किशोर सिंह, बस ड्राइवर मुकेश और कंडक्टर कल्लू मिरासी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने तीन दिन पूर्व मामले में दो आरोपी मुकेश और कल्लू मिरासी को गिरफ्तार कर बस को जब्त किया। ड्राइवर और क्लीनर की जमानत बड़वानी कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दी।
Trending Videos
बता दें, घटना के दौरान पीड़िता ने इंदौर निवासी मां को फोन कर सूचना दी थी। इसके बाद मां स्वयं वाहन चलाकर सेंधवा के निकट स्थित टोल नाके पहुंची थीं। बाद में वह उसे इंदौर ले गईं और 10 नवंबर को राजेंद्र नगर थाना में प्रकरण दर्ज कराया। जीरो पर दर्ज प्रकरण ट्रांसफर होने के बाद सेंधवा में केस दर्ज हुआ। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के अनुसार किशोर सिंह नांदेड स्थित गुरुद्वारा में ज्ञानी है और भजन-कीर्तन करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- इंदौर में नेहा बनकर नजमा चला रही थी स्पा सेंटर, बजरंग दल ने मारा छापा
सेंधवा थाना प्रभारी ओपी सिंह चौंगड़े ने बताया कि पीड़िता एक बस एप के माध्यम से सीट बुक करवाकर 6 नवंबर को बस में सवार हुई थी। शुरुआत से ही ड्राइवर और कंडक्टर के व्यवहार में संदिग्धता और शराब की गंध महसूस हो रही थी। शिकायत में कहा गया कि करीब 100 किलोमीटर बाद एक सिख युवक किशोर सिंह, ड्राइवर कंडक्टर के कैबिन में जाकर बैठ गया। कसारा स्टॉपेज के बाद तीनों उसे घूरने लगे। नींद खुलने पर किशोर सिंह को सीट का पर्दा हटाते देखा गया। महिला ने बताया कि बस से उतरने के दौरान उसने उसके कपड़े खींचे और बेड टच करते हुए अश्लील हरकतें कीं, जबकि ड्राइवर बस रोकने को तैयार नहीं था और कंडक्टर भी सहयोग नहीं कर रहा था।
ये भी पढ़ें- अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमेन जवाद के भाई को किया पुलिस ने गिरफ्तार
आरोपी की तलाश जारी
सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी ओपी सिंह चौंगड़े ने बताया कि मामले के दो आरोपी जेल में हैं। एक मुख्य आरोपी किशोर सिंह की तलाश में दो-तीन बार दबिश दी गई है। आरोपी के बारे में जानकारी मिली है कि वह नांदेड़ में कथा कीर्तन करता है। उसकी गिरफ्तारी पर स्पष्ट हो पाएगा। आज सोमवार सुबह से भी टीम उसकी तलाश में निकली है।
इंदौर कलेक्टर से मिले थे परिजन
इस मामले में परिजन इंदौर कलेक्टर से भी मिले थे। इंदौर में मामले की जानकारी मिलने पर पार्षद प्रशांत बडवे ने पीड़ित परिवार से चर्चा की। 11 नवंबर को पार्षद, परिजन, रिश्तेदार, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, किशोर चौधरी, पूर्व पार्षद बलराम वर्मा सहित समाजजन ने इंदौर के कलेक्टर शिवम वर्मा से भेंट की थी। कलेक्टर वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगली ही सुबह इंदौर में सभी ऑपरेटरों की बैठक बुलाई। बैठक में बसों में पैनिक बटन की व्यवस्था, ड्राइवर-क्लीनर का वेरिफिकेशन और आचरण की जांच सहित सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए थे।

मुख्य आरोपी किशोर