{"_id":"68d8247fa5150663370f469b","slug":"abandoning-their-innocent-son-the-couple-committed-suicide-by-jumping-into-a-dam-upset-over-a-family-dispute-betul-news-c-1-1-noi1386-3456870-2025-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: पारिवारिक कलह ने ले ली जान, दंपती ने डैम से कूदकर की आत्महत्या, डेढ़ साल का बेटा रह गया अकेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: पारिवारिक कलह ने ले ली जान, दंपती ने डैम से कूदकर की आत्महत्या, डेढ़ साल का बेटा रह गया अकेला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Sun, 28 Sep 2025 08:29 AM IST
विज्ञापन
सार
दोनों ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद से ही विवाद चलते थे। शुक्रवार रात झगड़े के बाद शनिवार सुबह दोनों ने यह कदम उठाया। सूचना पर पुलिस और एसडीईआरएफ टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिए।
दंपती शुभम और रोशनी का फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक दंपती ने अपने डेढ़ साल के बेटे को सड़क किनारे छोड़ा और बुका खेड़ी डैम में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
मामला मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया का है। मृतकों की पहचान शुभम करदाते (25) और उसकी पत्नी रोशनी (24) के रूप में हुई है। दोनों ने करीब चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद से ही दंपती के बीच अक्सर विवाद होते थे और बीती रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। शनिवार सुबह दोनों अपने बच्चे को लेकर घर से निकले और बुका खेड़ी डैम की ओर बढ़े। रास्ते में शुभम ने अपने मामा मुन्ना परिहार को फोन कर बांध पर आने के लिए कहा। जब तक वे पहुंचे, तब तक दंपती अपने बच्चे को सड़क किनारे छोड़ पुल पर पहुंच चुका था। अचानक दोनों ने पानी में कूदकर जान दे दी।
घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल भेजे गए और परिजनों को सौंप दिए गए।
यह भी पढ़ें- MP News: डिप्टी CM से मंत्रियों तक… भाजपा नेताओं की बयानबाजी से हुई पार्टी की किरकिरी! जानें किसने क्या कहा?
थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह ही आत्महत्या की वजह सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई देवकरण डहरिया का कहना है कि शुभम और रोशनी ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों में विवाद चलते थे। शुक्रवार रात झगड़े के बाद दोनों ने शनिवार सुबह डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और एसडीईआरएफ टीम ने शव बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिए हैं।
Trending Videos
मामला मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया का है। मृतकों की पहचान शुभम करदाते (25) और उसकी पत्नी रोशनी (24) के रूप में हुई है। दोनों ने करीब चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद से ही दंपती के बीच अक्सर विवाद होते थे और बीती रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। शनिवार सुबह दोनों अपने बच्चे को लेकर घर से निकले और बुका खेड़ी डैम की ओर बढ़े। रास्ते में शुभम ने अपने मामा मुन्ना परिहार को फोन कर बांध पर आने के लिए कहा। जब तक वे पहुंचे, तब तक दंपती अपने बच्चे को सड़क किनारे छोड़ पुल पर पहुंच चुका था। अचानक दोनों ने पानी में कूदकर जान दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल भेजे गए और परिजनों को सौंप दिए गए।
यह भी पढ़ें- MP News: डिप्टी CM से मंत्रियों तक… भाजपा नेताओं की बयानबाजी से हुई पार्टी की किरकिरी! जानें किसने क्या कहा?
थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह ही आत्महत्या की वजह सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई देवकरण डहरिया का कहना है कि शुभम और रोशनी ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों में विवाद चलते थे। शुक्रवार रात झगड़े के बाद दोनों ने शनिवार सुबह डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और एसडीईआरएफ टीम ने शव बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

कमेंट
कमेंट X