{"_id":"67fa6f9aa9aefd60f6011db7","slug":"amount-transferred-to-accounts-of-ladli-behna-on-16th-april-cm-mohan-yadav-will-transfer-program-in-mandla-2025-04-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: लाडली बहनों को अप्रैल की किश्त का इंतजार, पहली बार ट्रांसफर में हुई देरी, अब इस तारीख को मिलेगा पैसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: लाडली बहनों को अप्रैल की किश्त का इंतजार, पहली बार ट्रांसफर में हुई देरी, अब इस तारीख को मिलेगा पैसा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 12 Apr 2025 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार
लाडली बहनों को अप्रैल की किश्त का इंतजार है। पहली बार ट्रांसफर में देरी हुई है। आगामी 16 अप्रैल को लाडली बहनों के खाते में राशि आएगी। सीएम मोहन यादव मंडला जिले में कार्यक्रम से राशि ट्रांसफर करेंगे।

सीएम मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत इस महीने की किश्त अब तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची है। हर महीने 10 तारीख को ट्रांसफर होने वाली यह राशि अप्रैल में पहली बार तय तारीख तक नहीं आई, जिससे प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं में चिंता और असंतोष देखा जा रहा है।

Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, 16 अप्रैल तक राशि खातों में पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला के एक कार्यक्रम से राशि लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन कांग्रेस का कहना है कि इस देरी ने योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: भोपाल स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरते ही RPF जवान ने थामा हाथ, सतर्कता से बचाई यात्री की जान
वित्त विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अप्रैल की देरी के पीछे वित्तीय वर्ष की शुरुआत में कैश फ्लो मैनेजमेंट एक बड़ा कारण है। राज्य सरकार को केंद्र से मिलने वाला डेवोल्यूशन फंड आमतौर पर 10 तारीख के आसपास आता है और उसी आधार पर कई योजनाओं के फंड रिलीज किए जाते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि कोई फंड संकट नहीं है, राशि तकनीकी कारणों से कुछ दिन बाद ट्रांसफर की जा रही है।
विभागों की चुप्पी, कोई आधिकारिक जवाब नहीं
लाडली बहना योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करता है और राशि वित्त विभाग द्वारा जारी की जाती है। लेकिन दोनों विभागों के अधिकारी इस बार की देरी पर चुप्पी साधे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि 10 तारीख का ऐसा कोई तय समय नहीं है। इस बार राशि 16 अप्रैल तक खातों में पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें: सीएम डॉ. यादव बोले- भगवान श्रीराम के रामराज्य की स्थापना में हनुमान जी का योगदान सदैव प्रेरणादायी
तीन हजार प्रति महीने बढ़ाने का किया था वादा
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले इस योजना की राशि 3,000 रुपये प्रति माह तक बढ़ाने का वादा किया था। लेकिन डेढ़ साल बाद भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। मुकेश नायक ने आरोप लगाया कि पहले वादा किया, फिर अब तय तारीख पर भी 1,250 रुपये नहीं दे पा रहे हैं। ये प्रदेश की बहनों के साथ खुला विश्वासघात है। उन्होंने सरकार से मांग की कि भविष्य में समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए जवाबदेह और पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाए।
यह भी पढ़ें: सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य पर PM ने की CM की तारीफ, बोले-यह पहल देश की सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाएगी
हर माह 1500 करोड़ का आर्थिक भार
2023 में शुरू हुई लाडली बहना योजना को भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़े चुनावी दांव के रूप में लॉन्च किया था। हर पात्र महिला को 1,250 रुपये प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में DBT के जरिए भेजे जाने की यह योजना, राज्य सरकार पर हर महीने लगभग 1,500 करोड़ रुपये का आर्थिक भार डालती है।