सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal: Arts professor is the principal of science college for 9 years, the matter was raised in the assembly,

Bhopal: आर्ट्स का प्रोफेसर 9 साल से साइंस कालेज का प्रिंसिपल,विधानसभा में गूंजा मामला,पटवारी को सौंप दें कॉलेज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sun, 16 Mar 2025 12:37 PM IST
सार

Hair education mp: जबलपुर जिले का एक मामला विधान सभा तक पहुंच गया। कांग्रेस विधाक लखन घंघोरिया ने बताया कि शासकीय रॉबर्टसन कॉलेज जबलपुर का सबसे अच्छा कॉलेज माना जाता रहा है। लेकिन यहां आर्ट्स फैकल्टी का प्रोफेसर साइंस कॉलेज विंग में 9 साल से प्रिंसिपल बना बैठा है।

विज्ञापन
Bhopal: Arts professor is the principal of science college for 9 years, the matter was raised in the assembly,
मध्य प्रदेश विधान सभा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के कॉलेजों में जहां प्राध्यापकों की कमी है,  वहीं ज्यादातर कॉलेजों का संचालन प्रभारी प्रिंसिपलों के सहारे हो रहा है। ऐसे ही एक मामले को लेकर विधानसभा में गत दिवस हंगामा मच गया। दरअसल विधानसभा में 11 मार्च को कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने जबलपुर जिले का एक मामला उठाया है। उन्होंने बताया कि शासकीय रॉबर्टसन कॉलेज जबलपुर का सबसे अच्छा कॉलेज माना जाता रहा है। लेकिन दो विंग में बांटे कॉलेज में स्थिति यह है कि आर्ट्स फैकल्टी का प्रोफेसर साइंस कॉलेज विंग में नौ साल से प्राचार्य बना बैठा है। घनघोरिया ने यह भी कहा कि साइंस का जूलॉजी का व्याख्याता महाकौशल आर्टस कॉलेज का प्रिंसिपल है। ऐसे में यह क्या पढ़ाते हैं, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने इस अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए तंज कसा कि अगर ऐसा ही करना है तो फिर तहसीलदार और पटवारी को कॉलेज सौंप देना चाहिए।

Trending Videos


इधर, एक दूसरे मामले में उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने गड़बड़ी को विधानसभा में लिखित जवाब में स्वीकार किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कुछ यूनिवर्सिटी में मानकों के विपरीत कुलगुरु पदस्थ हैं। परमार में कहा है कि 15 यूनिवर्सिटी से मिले ब्यौरे के आधार पर कुलगुरु की नियुक्ति को आयोग ने स्वीकार कर लिया है। दो यूनिवर्सिटी में नियमित कुलगुरु की नियुक्ति की जा चुकी है। शेष 15 के अमान्य कुलगुरु को हटाकर कार्यवाहक कुलगुरु की नियुक्ति की गई है। नियमित कुलगुरु की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधान सभा में यह सवाल लगाया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़े-तेज गर्मी के बीच मिलेगी राहत, प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, तापमान में आएगी गिरावट

32 यूनिवर्सिटी के कुलगुरु की नियुक्ति अमान्य
दरअसल, प्रदेश की 32 यूनिवर्सिटी में कुलगुरु की नियुक्ति सवालों के घेरे में है। इनमें से 15 में प्रभारी कुलगुरु नियुक्त किए गए हैं। इन्हें पद से हटाने के लिए मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने सरकार से अनुशंसा की है। इस मामले में मंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा नियम जारी किए गए थे। पुनरीक्षण समिति द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर शुरुआती दौर में 32 यूनिवर्सिटी के कुलगुरु की नियुक्ति को आयोग द्वारा अमान्य किया गया है। आयोग ने इन्हें हटाकर जानकारी देने के लिए कहा था। 32 यूनिवर्सिटी से प्राप्त अभ्यावदेनों का पुनरीक्षण आयोग द्वारा कराया गया।

यह भी पढ़े-मंडला नक्सली एनकाउंटर को पटवारी ने कहा फेक, सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग,आदिवासी समाज में नाराजगी

कुलगुरु की नियुक्ति मानकों के विपरीत क्यों?
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से पूछा था कि प्रदेश की यूनिवर्सिटी में कुलगुरु की नियुक्ति मानकों के विपरीत क्यों है? क्या प्रदेश में ऐसे मामलों में मापदंड के विपरीत कुलगुरु की नियुक्ति को अमान्य कर संबंधित यूनिवर्सिटी के कुलगुरु को तत्काल हटाया गया है? क्या वर्तमान में कुछ यूनिवर्सिटी के अभ्यावेदन और अभिलेख पुनरीक्षण समिति के समक्ष प्रक्रियाधीन हैं? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या शासन द्वारा दिए गए निर्देश का पालन किया जा चुका है? क्या प्रकरण में पुनरीक्षण समिति के समक्ष अभ्यावेदन और अभिलेखों की प्रक्रियाधीन कार्यवाही पूर्ण हो गई है?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed