{"_id":"696f6715f070dec65c004a7c","slug":"bhopal-news-congress-protests-against-minister-shah-symbolically-detains-him-and-smears-black-ink-on-his-na-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: मंत्री शाह को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रतीकात्मक रूप से बंदी बनाया, नेम प्लेट पर पोती कालिख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: मंत्री शाह को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रतीकात्मक रूप से बंदी बनाया, नेम प्लेट पर पोती कालिख
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 20 Jan 2026 05:22 PM IST
विज्ञापन
सार
मंत्री विजय शाह के सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लेकर भोपाल में सियासी घमासान तेज हो गया है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने राजधानी में प्रदर्शन करते हुए मंत्री को प्रतीकात्मक रूप से बंदी बनाया और हथकड़ी पहनाकर पुलिस के सुपुर्द करने का नाटक किया। इधर भोपाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने मंत्री के बंगले में घुसकर नेम प्लेट पर कालिख पोती।
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद सियासत गरमा गई है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह टिप्पणी किए जाने के बाद कि माफी मांगने में मंत्री विजय शाह ने देरी की, कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। कोर्ट की टिप्पणी के अगले ही दिन राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से मंत्री विजय शाह को बंदी बनाकर हाथों में हथकड़ियां पहनाईं और पुलिस के सुपुर्द करने का नाटक किया। इधर भोपाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री ने मंत्री विजय शाह के बंगले में घुसकर नेम प्लेट पर कालिख पोती और कहा कि जबतक मंत्री का इस्तीफा नहीं होगा कांग्रेस चरणबद्ध प्रदर्शन करेगी।
कार्यकर्ता को सांकेतिक रूप से विजय शाह बनाया
प्रदर्शन की खास बात यह रही कि जिस कार्यकर्ता को सांकेतिक रूप से विजय शाह बनाया गया था, उसे हथकड़ी लगाकर हबीबगंज थाने ले जाने की कोशिश की गई। इस दौरान मौके पर डायल-100 या तत्काल पुलिस बल नहीं पहुंचा, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पास ही स्थित पांच नंबर पुलिस चौकी में उस व्यक्ति को प्रतीकात्मक रूप से बंद कर दिया। बाद में पुलिस को सूचना देकर उसे उनके सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में तेज ठंड से फिलहाल राहत, जनवरी के आखिरी दिनों में फिर लौटेगी कंपकंपी
कांग्रेस का अल्टीमेट
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमित शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी और मंत्री के घर के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-भोपाल में वेटिंग शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन, अर्धनग्न होकर किया विरोध, सीएम से नियुक्ति की गुहार
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बढ़ा दबाव
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद यह मामला और संवेदनशील हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री का बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि संवैधानिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है। पार्टी इसे महिला सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़कर सरकार पर सीधा हमला कर रही है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सरकार इस पूरे घटनाक्रम पर क्या रुख अपनाती है और मंत्री विजय शाह के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यकर्ता को सांकेतिक रूप से विजय शाह बनाया
प्रदर्शन की खास बात यह रही कि जिस कार्यकर्ता को सांकेतिक रूप से विजय शाह बनाया गया था, उसे हथकड़ी लगाकर हबीबगंज थाने ले जाने की कोशिश की गई। इस दौरान मौके पर डायल-100 या तत्काल पुलिस बल नहीं पहुंचा, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पास ही स्थित पांच नंबर पुलिस चौकी में उस व्यक्ति को प्रतीकात्मक रूप से बंद कर दिया। बाद में पुलिस को सूचना देकर उसे उनके सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में तेज ठंड से फिलहाल राहत, जनवरी के आखिरी दिनों में फिर लौटेगी कंपकंपी
कांग्रेस का अल्टीमेट
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमित शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी और मंत्री के घर के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-भोपाल में वेटिंग शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन, अर्धनग्न होकर किया विरोध, सीएम से नियुक्ति की गुहार
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बढ़ा दबाव
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद यह मामला और संवेदनशील हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री का बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि संवैधानिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है। पार्टी इसे महिला सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़कर सरकार पर सीधा हमला कर रही है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सरकार इस पूरे घटनाक्रम पर क्या रुख अपनाती है और मंत्री विजय शाह के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं।

कमेंट
कमेंट X