सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Congress and BJP leaders clashed like children during tree plantation in Bhopal, Mayor was present

BHOPAL : भोपाल में पौधा रोपण के दौरान बच्चों की तरह आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा नेता, महापौर रहीं मौजूद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Fri, 12 Jul 2024 03:52 PM IST
सार


राजधानी के बैरागढ़ में पौधारोपण के दौरान कांग्रेस पार्षद और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जिंदाबाद मुर्दाबाद नारे को लेकर आपस में भिड़े महापौर भी मौजूद रहीं।

विज्ञापन
Congress and BJP leaders clashed like children during tree plantation in Bhopal, Mayor was present
बीजेपी कांग्रेस नेताओं की लड़ाई का नजारा - फोटो : SOCIAL MEDIA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभी तक आप स्कूल और खेल के मैदान में छोटे बच्चों को आपस में लड़ते देखा होगा लेकिन अब प्रदेश के नेताओं का स्तर इतना नीचे गिर रहा है कि छोटी-छोटी बातों में आपस में भिड़ जाते हैं और बच्चों की तरह लड़ाई करते नजर आते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें कांग्रेस बीजेपी के नेता मजाक से लड़ाई तक बात पहुंचा दी। दरअसल राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान के दौरान कांग्रेस और भाजपा नेता आपस में भिड़ गए। घटना के वक्त महापौर मालती राय भी वहां मौजूद थीं। पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। 
Trending Videos


जिंदाबाद मुर्दाबाद को लेकर हुई झड़प 
गैरतलब है कि  शुक्रवार को साधु वासवानी मैदान पर पौधारोपण कार्यक्रम में कांग्रेस एवं भाजपा नेता शामिल हुए। कार्यक्रम शुरू होते ही वार्ड दो की पार्षद कुसुम चतुर्वेदी ने वार्ड पांच के कांग्रेस पार्षद अशोक मारण का हाथ पकड़कर उठाया और कहा भाजपा जिंदाबाद। इस पर मारण ने कहा कि मुर्दाबाद यह सुनते ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम बंसल तैश में आ गए। उन्होंने मारण से कहा कि आप भाजपा को मुर्दाबाद नहीं कह सकते। विवाद झूमाझटकी तक पहुंच गया। वहां मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल वीधानी एवं महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी ने विवाद को शांत कराया। हिंगोरानी राम बंसल का हाथ पकड़कर दूर ले गए। वहीं कमल ने मारण को समझाकर अलग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे शुरू हुआ विवाद
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भाजपा पार्षद कुसुम चतुर्वेदी ने मजाक के मूड में अशोक का हाथ पकड़कर उठाया और भाजपा जिंदाबाद कहा था। मारण ने भी मजाक में ही मुर्दाबाद कहा और यह विवाद का विषय बन गया। मारण का कहना है कि राम बंसल ने बेवजह विवाद शुरू कर दिया। वहीं राम बसंल का कहना है कि यह अभियान भाजपा का है। हम पार्टी के खिलाफ नारे नहीं सुन सकते। हम मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों का विरोध करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed