{"_id":"6926cd434d62080616038415","slug":"mp-news-uproar-over-sir-youth-congress-to-surround-election-commission-tomorrow-accused-of-hatching-a-syste-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: SIR पर बवाल, कल चुनाव आयोग का घेराव करेगी युवा कांग्रेस, विपक्षी मतदाताओं को सूची से हटाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: SIR पर बवाल, कल चुनाव आयोग का घेराव करेगी युवा कांग्रेस, विपक्षी मतदाताओं को सूची से हटाने का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Wed, 26 Nov 2025 03:32 PM IST
सार
27 नवंबर को युवा कांग्रेस राजधानी भोपाल में चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव करने जा रही है। संगठन का दावा है कि भाजपा एसआईआर प्रक्रिया को वोट चोरी का हथियार बनाकर लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही है, और अब इस अन्याय के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है।
विज्ञापन
युवा कांग्रेस की प्रेसवार्ता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) को लेकर बड़ा राजनीतिक घमासान खड़ा हो गया है। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए टारगेटेड डिलीशन करा रही है यानी खास वर्गों और विपक्षी गढ़ों में हजारों मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। इसी विरोध में युवा कांग्रेस ने 27 नवंबर को चुनाव आयोग कार्यालय का विशाल घेराव करने की घोषणा की है। युवा कांग्रेस का दावा है कि प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता भोपाल में प्रदर्शन करेंगे, जिसमें एसआईआर की प्रक्रिया को अवैध, पक्षपातपूर्ण और लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
निर्वाचन आयोग भाजपा का एजेंट बन गया है
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी शिविसिंह चौहान ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काम कर रहा है। मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई लक्षित तरीके से हो रही है। आयोग अपनी निष्पक्षता खो चुका है और एक राजनीतिक दल की छाया बन गया है। चौहान ने आरोप लगाया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में बिना सूचना दिए हजारों वास्तविक मतदाताओं के नाम काट दिए गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब शिकायत दर्ज कराई जाती है, तब भी सुधार नहीं होता।
भाजपा एसआईआर को वोट चोरी का हथियार बना रही
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नव-निर्वाचित अध्यक्ष यश लखन घनघोरिया ने कहा कि एसआईआर को चुनावी हथकंडा बनाकर भाजपा विपक्षी मतदाताओं को सूची से हटाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने कई क्षेत्रों में पाया है कि बूथ-स्तर पर भाजपा से जुड़े लोग मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। वे उन घरों को ‘अनुपस्थित’ दिखा रहे हैं जहां लोग मौजूद हैं। यह साफ-साफ वोट चोरी का प्रयास है।घनघोरिया ने घोषणा की 27 नवंबर को भोपाल में ऐतिहासिक घेराव होगा। हजारों युवा साथी यह संदेश देंगे कि लोकतंत्र की हेरफेर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस आगे भी हर जनविरोधी निर्णय का खुलकर विरोध करेगी।
यह भी पढ़ें-काम का दबाव या बीमारी? 10 दिनों में छह बीएलओ की मौत, परिजन बोले- एसआईआर ने ली जान
एसआईआर के सहारे चुनाव चुराने की कोशिश
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव और सह-प्रभारी रूपेश सिंह भदौरिया ने भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा मैदान में चुनाव जीत नहीं पा रही, इसलिए एसआईआर की आड़ में मतदाताओं के अधिकार छीनने की रणनीति बना रही है। यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एसआईआर की खामियों को दूर नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस जिला-स्तर पर भी व्यापक आंदोलन छेड़ेगी।
यह भी पढ़ें-बदमाशों की हेकड़ी टूटी! रंगदारी और मारपीट के आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने कार्रवाई में चूक पर जताई नाराजगी
मतदाताओं को हटाने की साजिश का पर्दाफाश करेंगे
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव ने कहा कि संगठन बूथ-स्तर पर सत्यापन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर जहां भाजपा कमजोर है, वहां हजारों असली मतदाताओं को डिलीट कर दिया गया है। वहीं भाजपा से जुड़े कुछ इलाकों में फर्जी और गैर-मौजूद लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं। हम हर ऐसे प्रयास का पूरी ताकत से पर्दाफाश करेंगे। यादव ने दावा किया कि युवा कांग्रेस मतदाता सूची में पारदर्शिता बहाल करने के लिए प्रदेश-व्यापी अभियान चलाएगी।
Trending Videos
निर्वाचन आयोग भाजपा का एजेंट बन गया है
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी शिविसिंह चौहान ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काम कर रहा है। मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई लक्षित तरीके से हो रही है। आयोग अपनी निष्पक्षता खो चुका है और एक राजनीतिक दल की छाया बन गया है। चौहान ने आरोप लगाया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में बिना सूचना दिए हजारों वास्तविक मतदाताओं के नाम काट दिए गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब शिकायत दर्ज कराई जाती है, तब भी सुधार नहीं होता।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा एसआईआर को वोट चोरी का हथियार बना रही
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नव-निर्वाचित अध्यक्ष यश लखन घनघोरिया ने कहा कि एसआईआर को चुनावी हथकंडा बनाकर भाजपा विपक्षी मतदाताओं को सूची से हटाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने कई क्षेत्रों में पाया है कि बूथ-स्तर पर भाजपा से जुड़े लोग मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। वे उन घरों को ‘अनुपस्थित’ दिखा रहे हैं जहां लोग मौजूद हैं। यह साफ-साफ वोट चोरी का प्रयास है।घनघोरिया ने घोषणा की 27 नवंबर को भोपाल में ऐतिहासिक घेराव होगा। हजारों युवा साथी यह संदेश देंगे कि लोकतंत्र की हेरफेर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस आगे भी हर जनविरोधी निर्णय का खुलकर विरोध करेगी।
यह भी पढ़ें-काम का दबाव या बीमारी? 10 दिनों में छह बीएलओ की मौत, परिजन बोले- एसआईआर ने ली जान
एसआईआर के सहारे चुनाव चुराने की कोशिश
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव और सह-प्रभारी रूपेश सिंह भदौरिया ने भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा मैदान में चुनाव जीत नहीं पा रही, इसलिए एसआईआर की आड़ में मतदाताओं के अधिकार छीनने की रणनीति बना रही है। यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एसआईआर की खामियों को दूर नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस जिला-स्तर पर भी व्यापक आंदोलन छेड़ेगी।
यह भी पढ़ें-बदमाशों की हेकड़ी टूटी! रंगदारी और मारपीट के आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने कार्रवाई में चूक पर जताई नाराजगी
मतदाताओं को हटाने की साजिश का पर्दाफाश करेंगे
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव ने कहा कि संगठन बूथ-स्तर पर सत्यापन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर जहां भाजपा कमजोर है, वहां हजारों असली मतदाताओं को डिलीट कर दिया गया है। वहीं भाजपा से जुड़े कुछ इलाकों में फर्जी और गैर-मौजूद लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं। हम हर ऐसे प्रयास का पूरी ताकत से पर्दाफाश करेंगे। यादव ने दावा किया कि युवा कांग्रेस मतदाता सूची में पारदर्शिता बहाल करने के लिए प्रदेश-व्यापी अभियान चलाएगी।