{"_id":"641b20b8bbb1f94d4c03f247","slug":"congress-will-celebrate-save-democracy-week-by-attacking-on-shivraj-government-for-seven-days-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Politics: कांग्रेस शिवराज सरकार पर सात दिन तक रहेगी हमलावर, मनाएगी लोकतंत्र बचाओ सप्ताह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Politics: कांग्रेस शिवराज सरकार पर सात दिन तक रहेगी हमलावर, मनाएगी लोकतंत्र बचाओ सप्ताह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Wed, 22 Mar 2023 09:07 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इसके मद्देनजर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस पार्टी एक सप्ताह तक राज्य सरकार की जनविरोधी नीति और झूठी घोषणाओं को जनता को बताकर ‘लोकतंत्र बचाओ सप्ताह’ के रूप में मनाएगी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को आठ महीने ही बचे हैं। वहीं, कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 23 मार्च से 29 मार्च तक हर दिन भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति और झूठी घोषणाओं को जनता को बताएगी। कांग्रेस एक सप्ताह तक ‘लोकतंत्र बचाओ सप्ताह’ के रूप में मनाएगी।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रोजाना जिलों/शहरों में प्रेस वार्ताएं कर शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों, झूठी घोषणाओं और कभी न पूरे होने वाले शिलान्यासों के फरेब से जनता को अवगत कराएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोपाल में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, इंदौर में पूर्व मंत्री बाला बच्चन, ग्वालियर में डॉ. गोविंद सिंह, सागर में पूर्व मंत्री मुकेश नायक, नर्मदापुरम में पीसी शर्मा, उज्जैन में जयवर्धन सिंह प्रत्रकार वर्ताा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सभी जिलों में जिला अध्यक्ष और विधायक भी पत्रकार वार्ता करेंगे। इस दौरान कांग्रेस मंहगाई, भ्रष्टाचार, किसान, ओलावृष्टि और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भाजपा सरकार को घरेंगे।