सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Congress will run Manthan program at block level to strengthen the organization

MP: कांग्रेस संगठन को मजबूत करने ब्लॉक स्तर पर चलाएगी मंथन कार्यक्रम, लोकसभा प्रत्याशियों ने बताई परेशानियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 20 May 2024 05:30 PM IST
सार

MP: कांग्रेस ने प्रदेश के 27 लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक बुलाई, जिसमें सभी बड़े नेता शामिल हुए और आगे की रणनीति तैयार की गई। आगे संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश भर में मंथन कार्यक्रम चलाया जाएगा।

विज्ञापन
Congress will run Manthan program at block level to strengthen the organization
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने ब्लॉक स्तर पर चलाएगी मंथन कार्यक्रम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई, पहली बार प्रदेश के सभी लोकसभा प्रत्याशी शामिल हुए, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से बड़े नेताओं को अवगत कराया और मतगणना को लेकर भी सतर्कता के तैयारी पर चर्चा की गई। अंदर से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस आगे के 10 साल का रोड मैप तैयार कर रही है। इसी सिलसिले में रणनीति बनाई गई है। बैठक खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बैठक से ये निकलकर सामने आया कि केंद्र और राज्य सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाया, बीजेपी ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया और बीजेपी ने धर्म और जाति का कार्ड चुनाव में खेला है। बीजेपी वोटर्स को डरा रही थी। योजना बंद करने की धमकी मतदाताओं को बीजेपी ने दी थी।

Trending Videos

ब्लॉक स्तर तक चलेगा मंथन कार्यक्रम
संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने मेगा प्लान बनाया है। 15 जून से कांग्रेस का मंथन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें सभी बड़े नेता ब्लॉक स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे और आगे का रोड मैप तैयार करेंगे। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि ब्लॉक लेवल पर वरिष्ठ नेता जाएंगे। ब्लॉक लेवल पर पहुंचकर कांग्रेस से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। करीब 2 महीने तक अभियान चलेगा। ब्लॉक स्तर के बाद जिला स्तर पर अभियान चलेगा। जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर पर 4 दिन की कार्यशाला होगी, फिर उसके बाद बैठक में तय किया जाएगा कि संगठन को मजबूत करने के लिए क्या-क्या किया जाए। संगठन मजबूत करने के साथ कांग्रेस पार्टी से ओबीसी, महिला, एसटी,एससी वर्ग कैसे जुड़े इस पर विचार होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


कमलनाथ बोले- चुनाव में पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेईमानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चुनाव में पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल किया गया। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि मतदान के बाद कांग्रेस का अच्छा परिणाम आने वाला है। आम जनता कांग्रेस के साथ है। छिंदवाड़ा से लेकर हर सीट तक जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। बता दें कि आम चुनाव के नतीजे 04 जून को जारी होंगे। इसके बाद खुलासा होगा कि किसके सिर पर सजेगा जीत का ताज और किसके हाथ लगेगी निराशा।

जो कांग्रेस के लिए काम कर रहा है उसका रखा जाना चाहिए ध्यान
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि पीसीसी की टीम में अभी तीन-चार हजार लोग थे। पीसीसी का जो संविधान है उसके अनुसार सीमित संख्या में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन होना चाहिए। मेरा-तेरा वाली भावना नहीं जो कांग्रेस के लिए काम कर रहा है, उसका ध्यान रखा जाना चाहिए। बिना जानकारी के नियुक्तियां कर दी जाती हैं, जिनकी नाराजगी दूर करने के लिए पद दिए जाते हैं, चुनावों में वही लोग काम नहीं करते है।                                                       


आर्थिक स्थिति के लिए श्वेत पर जारी करना चाहिए 
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति के लिए मध्य प्रदेश सरकार को श्वेत पर जारी करना चाहिए और इसको लेकर हम सदन में भी मुद्दा उठाएंगे। हम सभी विधायकों को तैयार कर रहे हैं इस मुद्दे को प्रमुखता से पटल पर रखा जाएगा। जीतू प्रभावी ने संगठन को मजबूत करने को लेकर कहा है कि सभी को मौका दिया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर हम मंथन करने जा रहे हैं। प्रदेश के सभी बड़े नेता इस मंथन कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे। इस कार्यक्रम के तहत आगामी नगर निकाय, पंचायत और अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयारी की जाएगी। 

प्रत्याशियों ने मतगणना को लेकर सवाल खड़े किए हैं
जीतू पटवारी ने कहा- सभी प्रत्याशियों ने मतगणना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं, कई भावनाएं व्यक्त की है। प्रशासन हठधर्मिता कर सकता है। उसको लेकर हम सभी जगह प्रभारी भेजेंगे। मैं मानता हूं भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा है, वह टोटल बेइमानी है।                                                        

अंडर करंट, चौंकाने वाले परिणाम आएंगे
प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव में जनता ने भाजपा का असली चेहरा देखा। मैं मध्यप्रदेश के साथ आसाम का प्रभारी हूं। दोनों राज्यों के साथ देश में अच्छे परिणाम आएंगे। हमारे कैंडिडेट के साथ मध्यप्रदेश की जनता भी चुनाव लड़ रही थी। अंडर करंट चल रहा है। चौंकाने वाले परिणाम आएंगे।

कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर सज्जन सिंह वर्मा का तंज
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इंदौर में अक्षय बम को परिणाम भोगना पड़ेंगे। हमारे मालवा में कहावत है कि विष दे दो लेकिन विश्वास मत देना। उन्होंने कांग्रेस का विश्वास तोड़ा है। न्यायपालिका ने संज्ञान लेकर 307 धारा लगाई है। दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार होना पड़ेगा।

उम्मीदवारों के बैठक में यह प्रत्याशी रहे नदारत
छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ बैठक में नहीं पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नहीं आए। वहीं, राजगढ़ प्रत्याशी दिग्विजय सिंह बिहार की राजधानी पटना के दौरे पर हैं। वे मीटिंग में वर्चुअली जुड़े हैं। जबकि लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में से नीटू सिकरवार मुरैना, फूल सिंह बरैया भिंड, प्रवीण पाठक ग्वालियर, रामू टेकाम बैतूल, ओंकार सिंह मरकाम मंडला, राधेश्याम मुवेल धार, सिद्धार्थ कुशवाहा सतना, कांतिलाल भूरिया रतलाम, अरुण श्रीवास्तव भोपाल बैठक के लिए पीसीसी दफ्तर पहुंचे हैं।

25 मई को काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग देगी
कांग्रेस 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए कांग्रेस जिलेवार प्रभारी की नियुक्ति करेगी। इसके बाद 25 मई को भोपाल में मध्य प्रदेश की 27 लोकसभा सीटों के काउंटिंग एजेंट की ट्रेनिंग रखी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed