सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   In Davos, the Chief Minister held bilateral meetings with the Maldives and NVIDIA, discussing cooperation in v

दावोस में सीएमकी मालदीव और NVIDIA के साथ द्विपक्षीय बैठक, पर्यटन,AI समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करने पर चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 21 Jan 2026 09:17 PM IST
विज्ञापन
सार

दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम–2026 के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मालदीव और NVIDIA के साथ मध्यप्रदेश में पर्यटन, एआई और तकनीक आधारित विकास को बढ़ाने पर महत्वपूर्ण बैठक की। इन बैठकों से राज्य में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और निवेश के अवसर मजबूत होंगे।

In Davos, the Chief Minister held bilateral meetings with the Maldives and NVIDIA, discussing cooperation in v
सीएम डॉ. मोहन यादव दावोस में - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम–2026 के अवसर पर दावोस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मालदीव के आर्थिक विकास एवं व्यापार मंत्री श्री मोहम्मद सईद के साथ वन-टू-वन वार्ता की। इस बैठक में दोनों पक्षों ने पर्यटन, चिकित्सा, शिक्षा, वन्य जीव संरक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और मालदीव के बीच कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ परस्पर पूरक क्षमताओं के आधार पर दीर्घकालिक साझेदारी विकसित की जा सकती है। उन्होंने विशेष रूप से चिकित्सा पर्यटन, मत्स्य पालन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, वन्य जीव संरक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियों को सहयोग के प्रमुख आयाम बताया। डॉ. यादव ने यह भी रेखांकित किया कि मध्यप्रदेश की समृद्ध जैव-विविधता, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वन्य जीव अभयारण्य, तेजी से उभरता मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और सांस्कृतिक विरासत राज्य को वैश्विक सहयोग के लिए सक्षम बनाती है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मामा' के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही लाडली लक्ष्मी
विज्ञापन
विज्ञापन


मालदीव के मंत्री मोहम्मद सईद ने पर्यटन को दोनों क्षेत्रों के बीच स्वाभाविक और सशक्त सेतु बताया। उन्होंने कहा कि मालदीव मध्यप्रदेश के साथ मिलकर पर्यटन, मानव संसाधन विकास और अनुभव साझा करने के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी संवाद को संस्थागत बनाने, प्रतिनिधिमंडल स्तर के दौरों को प्रोत्साहित करने और सहयोग के ठोस रोडमैप पर काम करने पर सहमति व्यक्त की। इस वार्ता को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- भोपाल गोमांस तस्करी पर बवाल: हिंदू संगठनो ने महापौर बंगले का किया घेराव, मांगा इस्तीफा, पोस्टर पर पोती कालिख

एनवीआईडीआईए के साथ एआई और उन्नत प्रौद्योगिकी के सहयोग पर चर्चा 
दावोस में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने NVIDIA की ग्लोबल एआई इनिशिएटिव्स की उपाध्यक्ष कैलिस्टा रेडमंड के साथ भी बैठक की। इस दौरान मध्यप्रदेश में एआई और उन्नत प्रौद्योगिकी आधारित पहलों के विस्तार, नवाचार को प्रोत्साहित करने और संभावित सहयोग के विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श किया गया। डॉ. यादव ने कहा कि एआई के प्रभावी उपयोग से किसानों सहित समाज के विभिन्न वर्गों तक योजनाओं और सेवाओं का लाभ अधिक दक्षता और पारदर्शिता के साथ पहुँचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजना है कि एआई को विभिन्न शासकीय डाटाबेस से जोड़कर सेवा वितरण प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाया जाए, जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी समय पर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। 
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मध्यप्रदेश ने भूमि, श्रम और लॉजिस्टिक्स जैसे मजबूत पक्षों का रणनीतिक उपयोग करते हुए तकनीक आधारित विकास को गति दी है। शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल प्लेटफॉर्म और नवाचारों से सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, वहीं कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों से किसानों को बेहतर जानकारी, सेवाएं और निर्णय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। डिजिटल समाधान, डेटा-आधारित निर्णय प्रणाली और एआई जैसी तकनीकों को अपनाकर शासन व्यवस्था और सेवा वितरण को अधिक पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी बनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों तक योजनाओं और सेवाओं की समयबद्ध और लक्षित पहुंच सुनिश्चित करना है।

ये भी पढ़ें-  धार भोजशाला: बसंत पंचमी पर नमाज का समय तय करने की दिग्विजय सिंह की मांग, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

कैलिस्टा रेडमंड ने कहा कि NVIDIA संप्रभु (सॉवरेन) एआई के विकास के लिए पांच प्रमुख रणनीतियों पर काम कर रही है। इनका उद्देश्य एआई को देशों की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुसार तैयार करना है। उन्होंने कहा कि एआई के माध्यम से कुशल मानव संसाधन को उपयुक्त उद्योगों और अवसरों से जोड़कर रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में दोनों पक्षों ने मध्यप्रदेश में एआई और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने, साझेदारी के अवसरों की पहचान करने और दीर्घकालिक सहयोग के लिए सहमति व्यक्त की। इससे राज्य में नवाचार, कौशल विकास और तकनीक आधारित विकास को नई दिशा मिलेगी। इस प्रकार, दावोस में हुई ये वार्ताएं पर्यटन, मानव संसाधन, नवाचार और एआई आधारित विकास के क्षेत्रों में मध्यप्रदेश के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और निवेश के अवसरों को मजबूत करने वाली महत्वपूर्ण पहल साबित होंगी।

ये भी पढ़ें- MP: 'दिग्विजय सिंह को कुछ नहीं आता'...जगद्गुरु रामभद्राचार्य का तीखा प्रहार; माघ मेले वाली घटना पर भी बोले


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed