सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Inauguration of Sandipani Vidyalaya building: CM said – the Ganga of development will flow in Bundelkhand thro

सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण: सीएम बोले- केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड में बहेगी विकास की गंगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sun, 23 Nov 2025 09:51 PM IST
सार

सागर जिले के बंडा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के हर खेत तक पानी पहुंचेगा और क्षेत्र में समृद्धि आएगी। कार्यक्रम में उन्होंने 50.65 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करते हुए कई नई सौगातों की घोषणा की।

विज्ञापन
Inauguration of Sandipani Vidyalaya building: CM said – the Ganga of development will flow in Bundelkhand thro
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के हर खेत को पानी मिलेगा। इससे क्षेत्र में समृद्धि आएगी। किसान अपने खेतों को समृद्ध बनाएं और किसी हालत में अपनी कृषि भूमि न बेचें। केन-बेतवा लिंक परियोजना से आने वाला समय कृषि के लिए बहुत लाभकारी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को सागर जिले की तहसील बंडा में सांदीपनि विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम डॉ. यादव ने 50.65 करोड़ रुपये के 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। साथ ही सागर जिले की बहुप्रतीक्षित लांच नदी परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की। शाहगढ़ में सिविल अस्पताल बनाने, बण्डा में सर्वसुविधा युक्त स्टेडियम, सिविल अस्पताल, बण्डा में पोस्टमार्टम हाउस, बण्डा क्षेत्र में राखसी, चकेरी, विनेयका में भवन विहीन स्कूलों के लिए भवन बनाने की घोषणा भी की।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: मौलाना मदनी के बयान पर मंत्री सारंग का तीखा हमला, बोले- तुष्टिकरण और देशद्रोह की राजनीति बर्दाश्त नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश को देश का नम्बर वन प्रांत बनाने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। दानवीर डॉ. हरीसिंह गौर द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया गया। विद्यार्थियों के हित में वीरांगना अवंति बाई लोधी विश्वविद्यालय प्रारंभ कर नई सुविधा उपलब्ध करवाई गई। शीघ्र ही कृषि के क्षेत्र में बुंदेलखंड पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ देगा। सागर जिले सहित सागर संभाग के सभी जिलों में विकास की गंगा बहेगी।   

ये भी पढ़ें-  MP News: पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने तीन दिवसीय कार्यशाला कल से, दो हजार से जनप्रतिनिधि व अधिकारी होंगे शामिल

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त सरंक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि बुंदेलखंड क्षेत्र खनिज संपदा का भंडार है, बुंदेलखंड में निवेश का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में बंडा अग्रणी क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। सांसद राहुल सिंह लोधी एवं विधायक बंडा वीरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सागर जिले की बंडा तहसील के ग्राम क्वायला के शहीद राजेश यादव के पिता को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने बंडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लिधौरा की मूल निवासी क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता को भी सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें-  MP News: सीएम का पलटवार, बोले- नक्सलियों का साथ देते दिखते हैं दिग्विजय, जनता से माफी मांगना चाहिए

मुख्यमंत्री बने शिक्षक, छात्रों को दिए टिप्स
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बंडा में नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त संदीपनी विद्यालय का विधिवत शुभारंभ कर विभिन्न कक्षाओं में पहुंचे विद्यार्थियों से संवाद कर शिक्षक की भूमिका निभाई। उन्होंने एक शिक्षक के रूप में छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली और उनकी भविष्य की योजना को जाना। मुख्यमंत्री के साथ सहज संवाद के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी भविष्य की प्लानिंग साझा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बच्चों को देश की आजादी के नायकों के बारे में बताया और कहा कि देश के सुनहरे भविष्य के लिए अच्छे किसान, अच्छे सैनिक, अच्छे नेता, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक चाहिए। उन्होंने बच्चों से स्नेही अपील करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी अपनी बहुमुखी प्रतिभा से राष्ट्र और प्रदेश का नाम रोशन करें और देश एवं प्रदेश को समृध्द बनाये। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भी मन लगाकर मेहनत करने की समझाइश दी। उन्होंने छात्रों को समय प्रबंधन, नियमित व्यायाम और डिजिटल दुनिया के सही उपयोग के टिप्स भी दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed