सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Ladli Behna Yojana: Chief Minister deposited the 23rd installment of Ladli Behna Yojana in the accounts of sis

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री ने बहनों के खातों में डाली लाडली बहना की 23वीं किस्त, सीएम ने दी कई और सौगातें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Wed, 16 Apr 2025 05:37 PM IST
सार

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडल रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। इस दौरान सीएम डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

विज्ञापन
Ladli Behna Yojana: Chief Minister deposited the 23rd installment of Ladli Behna Yojana in the accounts of sis
सीएम डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडल रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। इस दौरान सीएम डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में शामिल हुए। मंडला जिले से प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनाओं के खाते में 1552.38 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई। राज्य सरकार द्वारा अब तक लाड़ली बहनों को 35,000 करोड़ रूपए से अधिक की सम्मान राशि प्रदान की जा चुकी है। मंडला जिले के टिकरवारा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ आयोजन में पहुंचे मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया यहां  1100 जोड़ो का विवाह संपन्न कर उनके नए जीवन की शुरुआत की गई।
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन




लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओं के लिए एक और मौका
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 28 जनवरी, 2023 को शुरू की गई लाडली बहना योजना के लाभ से अगर कोई महिला वंचित रह गई है तो उनके लिए सरकार ने नई पहल की है। किसी कारणवश इस योजना में आवेदन करने से असमर्थ रह गई महिलाओं के लिए सरकार लाडली बहन योजना 3.0 शुरू करने जा रही है। इस योजना के तीसरे चरण में वो सारी महिलाएं शामिल हो सकती हैं जो पहले और दूसरे चरण में चूक गई थीं। आपको बता दे कि लाड़ली बहना योजना का पहला और दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में लाड़ली बहना योजना में 1,29,00,000 महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही है।

यह भी पढ़ें-नेशनल हेराल्ड मामले में ED के एक्शन पर MP में कांग्रेस का आज प्रदर्शन, पटवारी-कमलनाथ ने सरकार को घेरा


सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भेजी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित किया। लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 23वीं किस्त है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए की राशि अंतरित किया। मुख्यमंत्री 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से भेजी। कार्यक्रम से पहले सीएम मोहन यादव ने कहा कि नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मण्डला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को शुभकामनाएं। सीएम ने कहा आज मण्डला जिले से लाड़ली बहना योजना की बहनों को माह जनवरी-फरवरी 2025 की राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को मार्च 2025 की पेंशन राशि का अंतरण करूंगा। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में नवविवाहित दंपत्तियों को शुभाशीष भी दूंगा। हमारी बहनें सशक्त हों, खुशहाल हों यही हमारा संकल्प है।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में आज से बढ़ेगी गर्मी, कुछ क्षेत्रों में लू चलने के आसार, 3 दिन तक रहेगा असर


अब 10 नहीं 15 तारीख के आसपास आएंगे पैसे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार 15 अप्रैल को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद् की बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि 16 अप्रैल को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाड़ली बहनों के खाते में राशि का अंतरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed