सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Monsoon Session 2025 Live Updates Today Obc Reservation Bjp vs Congress Opposition CM Mohan Yadav News

मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र आज से: ओबीसी आरक्षण पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, हंगामेदार सत्र के आसार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 28 Jul 2025 09:20 AM IST
सार

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 8 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 10 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है। ऐसे में सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। सरकार ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति बना ली है।

विज्ञापन
MP Monsoon Session 2025 Live Updates Today Obc Reservation Bjp vs Congress Opposition CM Mohan Yadav News
मध्य प्रदेश विधानसभा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 8 अगस्त तक चलेगा और कुल 10 बैठकें प्रस्तावित हैं। पहले ही दिन ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसके चलते सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। वहीं, सरकार ने भी कांग्रेस के संभावित आरोपों का जवाब देने के लिए तैयारी की है। सत्र के एक दिन पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक आयोजित की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार, विभिन्न घोटालों, आदिवासी, किसान, दलित, महिला और युवा वर्ग से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ रोजगार के सवालों पर भी घेरने की रणनीति अपनाएगी।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: : नगरीय निकायों में विकास कार्यों में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई, आठ ठेकेदार ब्लैक लिस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन


श्रद्धांजलि से होगी सत्र की शुरुआत
विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। शुरुआत में दिवंगत नेताओं, प्रसिद्ध कलाकारों, पहलगाम हमले में मृतक और अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके पश्चात प्रश्नोत्तर काल चलेगा। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, डॉ. राजेंद्र शुक्ल, कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य मंत्री अपने-अपने विभागों की अधिसूचनाएं पटल पर रखेंगे।

ये भी पढ़ें- MP News:  रीवा टूरिज्म कॉन्क्लेव  का समपान, डिप्टी सीएम बोले- विंध्य की वादियों से उभरेगा पर्यटन का नया अध्याय

ध्यानाकर्षण में उठेंगे स्थानीय मुद्दे
ध्यानाकर्षण सूचना के तहत वरिष्ठ विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा नर्मदापुरम जिले के इटारसी में न्यास कॉलोनी की अधिगृहित भूमि पर मुआवज़ा न मिलने का मुद्दा उठाएंगे। वहीं कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल धार जिले के सरदारपुर में उदीयमान फुटबॉल खिलाड़ियों को सुविधाओं की कमी का विषय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के समक्ष रखेंगे।

ये भी पढ़ें-  MP News: डिप्टी सीएम शुक्ल बोले-इन्फ्लुएंसर्स के जरिए दुनिया तक पहुंचेगी प्रदेश के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती

रिकॉर्ड संख्या में पूछे गए प्रश्न
इस बार विधायकों द्वारा कुल 3377 प्रश्न लगाए गए हैं, जिनमें से 2000 से अधिक प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से तथा 1301 प्रश्न ऑफलाइन माध्यम से प्रस्तुत किए गए हैं। 12 दिनों के इस सत्र में 10 बैठकें होंगी, जिनमें 226 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, 23 अशासकीय संकल्प और शून्यकाल की 65 सूचनाएं विधायकों द्वारा दी गई हैं।

ये भी पढ़ें-  MP News: पत्रकारों को धमकी, युवतियों का शोषण और अवैध कट्टे, MD ड्रग्स तस्कर यासीन मछली पर नए खुलासे

सत्र के दौरान प्रदर्शन पर प्रतिबंध
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन, नारेबाजी और असंयमित आचरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद कांग्रेस और ओबीसी संगठनों द्वारा प्रस्तावित आंदोलनों को देखते हुए सत्र के दौरान सदन के भीतर और बाहर माहौल गरम रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें-  मन की बात: मोदी ने की भोपाल की महिलाओं और बुंदेलखंड के किलों की तारीफ,CM बोले-ये दिव्य ऊर्जा से भरने वाला क्षण

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed