सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Madhya Pradesh Travel Mart 2025: A grand tourism event will be held in MP, from October 11 to 13 in Bhopal.

मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 : एमपी में लगेगा पर्यटन का महाकुंभ, भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजन

न्यूज डेस्क, भोपाल, मध्य प्रदेश Published by: आनंद पवार Updated Thu, 09 Oct 2025 04:54 PM IST
सार

मध्यप्रदेश को वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने के लिए 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम पर्यटन, संस्कृति और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देगा।

विज्ञापन
Madhya Pradesh Travel Mart 2025: A grand tourism event will be held in MP, from October 11 to 13 in Bhopal.
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, एसीएस शिव शेखर शुक्ला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) 2025 का आयोजन होने जा रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 27 देशों के 80 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटरों, 150 घरेलू टूर ऑपरेटरों, 355 सेलर्स, फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों और मीडिया सहित 700 से अधिक प्रतिभागियों को एक मंच पर लाएगा। यह भारत का सबसे बड़ा राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट होगा, जो मध्यप्रदेश को "अतुल्य भारत का हृदय" के रूप में वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा। MPTM 2025 मध्यप्रदेश को पर्यटन, फिल्म, वेडिंग, और जिम्मेदार पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनाएगा। यह आयोजन 27 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मध्यप्रदेश की ब्रांड पहचान स्थापित करेगा और पर्यटन क्षेत्र में निवेश व सहयोग के नए द्वार खोलेगा।
Trending Videos


पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि फिक्की के सहयोग से आयोजित यह आयोजन देश के सबसे बड़े राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट्स में से एक होगा। यह न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में आर्थिक उन्नति और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के नए अवसर भी खोलेगा। इस दौरान 3000 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स आयोजित होंगी, जो मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा व्यावसायिक संवाद होगा। इसके अतिरिक्त, अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और राउंडटेबल सत्र भी होंगे, जिनमें राज्य सरकारों (G2G) और वेडिंग व कॉर्पोरेट आयोजकों (G2B) के साथ विषयगत चर्चाएं होंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि MPTM 2025 के माध्यम से मध्यप्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, वन्य जीवन, ग्रामीण संस्कृति, हस्तशिल्प, खानपान, और फिल्म पर्यटन को एक मंच पर प्रदर्शित करेगा। आयोजन में 120 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें गोंड आर्ट, चंदेरी साड़ी का लाइव डेमो, और हथकरघा उत्पाद प्रदर्शित होंगे। निवेश संवर्धन, नई पर्यटन परियोजनाओं के समझौते, और फिल्म नीति के तहत सहयोगात्मक घोषणाएं भी की जाएंगी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सुश्री मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में 40 मिनट की समूह नृत्य प्रस्तुति, मैहर बैंड की विशेष प्रस्तुति, और लोकनृत्य व जनजातीय नृत्य मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करेंगे।

मुख्यमंत्री के साथ निवेशक सत्र और प्रमुख चर्चाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ वन-टू-वन निवेशक सत्र आयोजित होंगे। दो प्रमुख सत्र विशेष आकर्षण होंगे: पहला, "मध्यप्रदेश: हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक", जो धरोहर, वन्य जीवन, और इको-टूरिज्म पर केंद्रित होगा, और दूसरा, "द फ्यूचर ऑफ द फिल्म सेक्टर इन मध्यप्रदेश: फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ", जो फिल्म निर्माण और पर्यटन के अवसरों पर चर्चा करेगा। इन सत्रों में देश-विदेश के विशेषज्ञ और उद्योग प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इंफ्लुएंसर मीट और फैम टूर
9 अक्टूबर को इंफ्लुएंसर मीट का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के इंफ्लुएंसर्स हिस्सा लेंगे। 14 फैम ट्रिप्स के माध्यम से 200 से अधिक प्रतिनिधि मध्यप्रदेश के वन्यजीव, धरोहर, संस्कृति, और अध्यात्म का अनुभव करेंगे। भोपाल में हेरिटेज वॉक, योगा सत्र, बर्ड वॉच, और कायकिंग जैसे आयोजन भी होंगे।

प्रमुख प्रतिभागी और उद्योग सहभागिता
मार्ट में भारत और विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े कई प्रमुख नाम हिस्सा लेंगे। इनमें डॉ. ज्योत्सना सूरी (सीएमडी, ललित ग्रुप), परवीन चंदर (एक्जीक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट, आईएचसीएल ग्रुप), राजीव मेहरा (FAITH), वेद खन्ना (प्रेसिडेंट, ADTOI), मनीष पुरी (प्रेसिडेंट सेल्स, एयर इंडिया),  अनिरुद्ध कंडपाल (को–फाउंडर एंड सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड स्ट्रेटजिक डेवलपमेंट, पोस्ट कार्ड होटल्स), रवि गोसाईं (प्रेसिडेंट, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स), राकेश कुमार राणा (हेड–होटल्स, पार्टनरशिप एंड एफिलिएट्स, यात्रा डॉट कॉम), डॉ. सुश्रुत सुधीर बाबुलकर (सेरेन्डिपिटी लेक्स एंड रिसॉर्ट्स, तामिया) जैसे प्रतिष्ठित उद्योगपति तथा IATO, FAITH, ADTOI, TAAI जैसी शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। फिल्म जगत से टेलीविजन और फिल्म प्रोड्यूसर  एकता कपूर, अभिनेत्री सुनीता रजवार, प्रसिद्ध अभिनेता गजराज राव व रघुवीर यादव, फिल्म डायरेक्टर विशाल फुरिया, फिल्म प्रोड्यूसर मोनीशा आडवाणी, स्पेनिश फिल्म प्रोड्यूसर अन्ना साउरा, लारा मोलिना (स्पेन फिल्म कमीशन की सदस्य), अभिनेता शिवांकित सिंह परिहार जैसे प्रतिष्ठित फिल्म व्यक्तित्व भी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। साथ ही, एमपी टूरिज्म, आईआरसीटीसी, इन्क्रेडिबल इंडिया और विभिन्न राज्य पर्यटन विभागों के पेवेलियन इस आयोजन का हिस्सा होंगे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed