सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Major Administrative Reshuffle by CM Mohan Yadav's Government: 26 IAS Officers Transferred, Raghavendra Singh

MP News : मोहन सरकार की बड़ी प्रशासिनक सर्जरी, 26 IAS की नई पदस्थापना, राघवेंद्र और संजय को CMO से हटाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 12 Nov 2024 12:40 AM IST
सार

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और संजय शुक्ल को हटा दिया गया है। राघवेंद्र सिंह को अब औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

विज्ञापन
Major Administrative Reshuffle by CM Mohan Yadav's Government: 26 IAS Officers Transferred, Raghavendra Singh
मंत्रालय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य सरकार ने सोमवार रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 26 बड़े अफसरों के तबादले कर दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और संजय शुक्ल को हटा दिया गया है। राघवेंद्र सिंह को अब औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं, शुक्ल को नगरीय विकास व आवास का प्रमुख सचिव बनाया गया है। अनुराग चौधरी को खनिज निगम के प्रबंध संचालक पद से हटाकर अपर सचिव पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विभाग बनाया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात कई बड़े अफसरों को इधर से उधर कर दिया। उर्जा विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव को अब खेल व युवक कल्याण विभाग का जिम्मा दिया गया है। इनसे उर्जा विभाग लेकर नीरज मंडलोई को दिया गया है। एसीएस नीरज मंडलोई से नगरीय विकास का प्रभार लेकर संजय शुक्ल को दिया गया है। शुक्ल को गृह निर्माण, अधोसंरचना विकास मंडल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
Trending Videos


बामरा  जनजाति कार्य विभाग के प्रमुख सचिव  
उमाकांत उमराव प्रमुख सचिव श्रम विभाग को खनिज साधन विभाग, पशुपालन व डेयरी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है तथा खनिज निगम का प्रबंध संचालक तथा संचालक भौमिकी व खनिकर्म का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव और पर्यावरण आयुक्त तथा इप्को के महानिदेश गुलशन बामरा को जनजाति कार्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। जनजाति कार्य विभाग, अनुसूचित जाति के प्रमुख सचित तथा आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ई. रमेश कुमार ब सिर्फ अजा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ही रहेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


श्रीमन शुक्ल आदिवासी विकास के आयुक्त  
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के सचिव, उद्योग आयुक्त, लघु उद्योग निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को पर्यावरण विभाग का सचिव एवं पर्यावरण आयुक्त तथा महानिदेशक एप्को का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शहडोल संभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ल को आयुक्त आदिवासी विकास मप्र भोपाल बनाया गया है। राजस्व मंडल ग्वालियर के सदस्य मदन विभीषण नागरगोजे को हस्तशिल्प एवं हथकरघा मप्र भोपाल का आयुक्त और हस्त शिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सुरभि गुप्ता आयुक्त शहडोल बनीं 
चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव और मप्र राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं सुरभि गुप्ता का शहडोल संभाग का आयुक्त बनाया गया है। मप्र राज्य कृषि उद्योग विकास निगम के प्रबंध संचालक दिलीप कुमार को आयुक्त तथा लघु उद्योग के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन की संचालक प्रियंका दास को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। श्रम विभाग की अपर सचिव प्रीति मैथिल को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अपर सचिव एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण का वि.क.अ. सह अपर संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 

मनीष सिंह को परिवहन विभाग का अपर सचिव  
मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के आयुक्त मनीष सिंह को परिवहन विभाग का अपर सचिव, मध्य प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रबंध संचालक तथा इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी भोपाल का कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मप्र खनिज निगम के प्रबंध संचालक तथा खनिज साधन विभाग के पदेन अपर सचिव तथा प्रशासन एवं खनिकर्म, संचालनालय भौमिक एवं खनिकर्म के संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे अनुराग चौधरी को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।

मनोज पुष्प सहकारिता संस्थाएं के आयुक्त 
हस्त शिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के प्रबंध संचालक तथा हस्त शिल्प तथा हथकरघा आयुक्त तथा रेशम आयुक्त व वन विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे मोहित बुंदस के पास अब रेशम आयुक्त एवं वन विभाग के अपर सचिव का प्रभार रहेगा। पंचायत राज के संचालक और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे मनोज पुष्प को सहकारिता संस्थाएं मप्र भोपाल का वि.क.अ. सह आयुक्त, सह पंजीयक बनाया गया है।

गौतम सिंह राजस्व विभाग के अपर सचिव 
कौशल विकास के परियोजना संचालक तथा तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के पदेन अपर सचिव तथा राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के सीईओ एवं रोजगार संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे गौतम सिंह को राजस्व विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव तथा लोकसेवा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे गिरिश शर्मा को कौशल विकास परियोजना का परियोजना संचालक, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड तथा रोजगार संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

कुमार पुरुषोत्म कृषि विपणन बोर्ड के एमडी 
महिला वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध संचालक निधि निवेदिता को मत्स्य महासंघ का प्रबंध संचालक तथा मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के उपसचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपसचिव कुमार पुरुषोत्तम को प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड, सह आयुक्त मंडी मप्र भोपाल बनाया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र की अपर मिशन संचालक उमा माहेश्वरी आर. को भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी वि.क.अ. सह आयुक्त सह संचालक तथा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एप्को का कार्यपालन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

डॉ. सलोनी सिडाना एमडी एनएचएम बनाया
भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी की वि.क.अ. की सह आयुक्त सह संचालक तथा पर्यावरण नियोजन व समन्वय संगठन एप्को की कार्यपालन संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही डॉ. सलोनी सिडाना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मिशन संचालक, मप्र पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कार्पोरेशन लि. के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके अलावा राजस्व विभाग की उपसचिव शुति स्मिता सक्सेना को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का उप सचिव तथा मप्र राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed