{"_id":"69736f22600533e1190daab0","slug":"medicine-will-reach-the-brain-through-milk-aiims-bhopal-doctors-research-shows-major-success-in-treating-bra-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"दूध से दिमाग तक पहुंचेगी दवा: एम्स भोपाल के चिकित्सकों का रिसर्च, दिमागी बीमारियों के इलाज में बड़ी सफलता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दूध से दिमाग तक पहुंचेगी दवा: एम्स भोपाल के चिकित्सकों का रिसर्च, दिमागी बीमारियों के इलाज में बड़ी सफलता
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Fri, 23 Jan 2026 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार
एम्स भोपाल के चिकित्सकों ने दूध से मिलने वाले खास कणों की मदद से दवा को सीधे दिमाग तक पहुंचाने की तकनीक विकसित की है। यह खोज अल्जाइमर और पार्किंसन जैसी दिमागी बीमारियों के इलाज में नई उम्मीद बन सकती है।
एम्स भोपाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एम्स भोपाल ने गंभीर बीमारियों के इलाज में बड़ी कामयाबी हासिल की है। संस्थान के वैज्ञानिकों ने दूध से मिलने वाले खास कणों (एक्सोसोम) की मदद से दवाओं को सीधे दिमाग तक पहुंचाने की तकनीक विकसित की है। यह खोज अल्जाइमर और पार्किंसन जैसी दिमाग से जुड़ी बीमारियों के इलाज में नई उम्मीद मानी जा रही है।
क्यों खास है यह खोज
दिमाग तक दवा पहुंचाना आसान नहीं होता, क्योंकि बीच में एक मजबूत सुरक्षा परत होती है, जिसे रक्त-मस्तिष्क अवरोध कहा जाता है। एम्स भोपाल के वैज्ञानिकों ने दिखाया है कि दूध से मिलने वाले एक्सोसोम इस बाधा को पार कर सकते हैं और दवा को सही जगह तक पहुंचा सकते हैं।
एम्स भोपाल के वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि
जैवरसायन विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. सुरेश मुखर्जी के नेतृत्व में हुए इस शोध में पाया गया कि दूध से बने एक्सोसोम शरीर के लिए सुरक्षित होते हैं और दूसरी तकनीकों की तुलना में कम नुकसान पहुंचाते हैं। इससे इलाज ज्यादा असरदार हो सकता है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस का आरोप, MIC ने परिषद को दरकिनार कर दिया 20 साल का लाइसेंस,महापौर को हटाने की मांग
न्यूरो बीमारियों में गेमचेंजर
शोध के मुताबिक, दिमाग से जुड़ी बीमारियों के इलाज में सबसे बड़ी परेशानी दवा को सही जगह तक पहुंचाना है। यह नई तकनीक इस परेशानी का समाधान बन सकती है और भविष्य में मरीजों के इलाज को आसान कर सकती है।
रिसर्च डे में पेश हुआ शोध यह अध्ययन एम्स भोपाल में आयोजित चौथे रिसर्च डे में पेश किया गया, जहां वैज्ञानिकों ने इसके मरीजों से जुड़े फायदों और आसान इस्तेमाल पर खास जोर दिया।
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश NSUI में संगठनात्मक बदलाव के संकेत, नई नियुक्तियों पर लगी रोक, चुनाव की चर्चा तेज
दिमागी बीमारियों के इलाज में बड़ा बदलाव
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवनंद कर ने कहा कि यह खोज दिमागी बीमारियों के इलाज में बड़ा बदलाव ला सकती है और यह दिखाती है कि एम्स भोपाल देश में नई और उपयोगी रिसर्च को आगे बढ़ा रहा है। भविष्य की चिकित्सा को नई दिशा वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तकनीक आने वाले समय में इलाज को ज्यादा सुरक्षित, सस्ता और असरदार बना सकती है। दूध से दिमाग तक दवा पहुंचाने की यह खोज चिकित्सा विज्ञान में एक नई दिशा खोल रही है।
Trending Videos
क्यों खास है यह खोज
दिमाग तक दवा पहुंचाना आसान नहीं होता, क्योंकि बीच में एक मजबूत सुरक्षा परत होती है, जिसे रक्त-मस्तिष्क अवरोध कहा जाता है। एम्स भोपाल के वैज्ञानिकों ने दिखाया है कि दूध से मिलने वाले एक्सोसोम इस बाधा को पार कर सकते हैं और दवा को सही जगह तक पहुंचा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एम्स भोपाल के वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि
जैवरसायन विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. सुरेश मुखर्जी के नेतृत्व में हुए इस शोध में पाया गया कि दूध से बने एक्सोसोम शरीर के लिए सुरक्षित होते हैं और दूसरी तकनीकों की तुलना में कम नुकसान पहुंचाते हैं। इससे इलाज ज्यादा असरदार हो सकता है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस का आरोप, MIC ने परिषद को दरकिनार कर दिया 20 साल का लाइसेंस,महापौर को हटाने की मांग
न्यूरो बीमारियों में गेमचेंजर
शोध के मुताबिक, दिमाग से जुड़ी बीमारियों के इलाज में सबसे बड़ी परेशानी दवा को सही जगह तक पहुंचाना है। यह नई तकनीक इस परेशानी का समाधान बन सकती है और भविष्य में मरीजों के इलाज को आसान कर सकती है।
रिसर्च डे में पेश हुआ शोध यह अध्ययन एम्स भोपाल में आयोजित चौथे रिसर्च डे में पेश किया गया, जहां वैज्ञानिकों ने इसके मरीजों से जुड़े फायदों और आसान इस्तेमाल पर खास जोर दिया।
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश NSUI में संगठनात्मक बदलाव के संकेत, नई नियुक्तियों पर लगी रोक, चुनाव की चर्चा तेज
दिमागी बीमारियों के इलाज में बड़ा बदलाव
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवनंद कर ने कहा कि यह खोज दिमागी बीमारियों के इलाज में बड़ा बदलाव ला सकती है और यह दिखाती है कि एम्स भोपाल देश में नई और उपयोगी रिसर्च को आगे बढ़ा रहा है। भविष्य की चिकित्सा को नई दिशा वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तकनीक आने वाले समय में इलाज को ज्यादा सुरक्षित, सस्ता और असरदार बना सकती है। दूध से दिमाग तक दवा पहुंचाने की यह खोज चिकित्सा विज्ञान में एक नई दिशा खोल रही है।

कमेंट
कमेंट X