{"_id":"67925f7c1f7775e1e30a9c5a","slug":"mp-bjp-the-picture-of-bjp-district-president-is-clear-in-narsinghpur-and-chhindwara-2025-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP BJP: नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भाजपा जिला अध्यक्ष की तस्वीर साफ, इंदौर में अब भी घमासान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP BJP: नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भाजपा जिला अध्यक्ष की तस्वीर साफ, इंदौर में अब भी घमासान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 23 Jan 2025 08:55 PM IST
सार
नरसिंहपुर जिला का नया अध्यक्ष रामस्नेही पाठक को बनाया गया है। वे वर्तमान में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के विधायक प्रतिनिधि के तौर पर कार्यरत हैं। छिंदवाड़ा में शेष राव यादव को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वे पहले कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लंबे समय से चल रही चर्चा के बाद गुरुवार शाम नरसिंहपुर जिला का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया है। पार्टी ने इस जिम्मेदारी को रामस्नेही पाठक को सौंपा है, जो वर्तमान में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के विधायक प्रतिनिधि के तौर पर कार्यरत हैं। इसके अलावा, पाठक करेली ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष भी हैं। उनकी नियुक्ति से पार्टी संगठन को नई दिशा मिल सकती है, और आगामी कार्यक्रमों और रणनीतियों के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
छिंदवाड़ा में शेष राव यादव की फिर से नियुक्ति
इसी बीच, छिंदवाड़ा में शेष राव यादव को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वे पहले कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे, और अब उन्हें पुनः यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इंदौर और निवाड़ी में अध्यक्ष पद की नियुक्ति लंबित
इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इसके साथ ही निवाड़ी जिले के अध्यक्ष पद की घोषणा भी अटकी हुई है। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट के बीच ग्रामीण अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मतभेद हैं।
Trending Videos
छिंदवाड़ा में शेष राव यादव की फिर से नियुक्ति
इसी बीच, छिंदवाड़ा में शेष राव यादव को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वे पहले कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे, और अब उन्हें पुनः यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदौर और निवाड़ी में अध्यक्ष पद की नियुक्ति लंबित
इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इसके साथ ही निवाड़ी जिले के अध्यक्ष पद की घोषणा भी अटकी हुई है। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट के बीच ग्रामीण अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मतभेद हैं।

कमेंट
कमेंट X