सब्सक्राइब करें

MP Lok Sabha Chunav Live: सीएम यादव छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर में करेंगे प्रचार, कांग्रेस ने पेश किया न्याय पत्र

अमर उजाला, न्यूज डेस्क, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 10 Apr 2024 02:35 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Live Updates in Hindi: नमस्कार! मप्र लोकसभा चुनाव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार में जुटी हुईं हैं। पढ़ते हैं दिनभर की सियासी उठापटक के बारे में- 
 

MP Lok Sabha Election 2024 Live MP CM Mohan Yadav Will Campaign in Chhindwara and Narshingpur Today
लोकसभा चुनाव लाइव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:33 PM, 10-Apr-2024
शिवराज सिंह चौहान ने सलकनपुर पहुंचकर पूजा की। - फोटो : सोशल मीडिया
शिवराज ने किेए सलकनपुर में दर्शन 
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवरात्रि के दूसरे दिन सकलनपुर में मां विजयासन देवी की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। पूर्व सीएम ने कहा कि मां सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। हमारी सलकनपुर वाली मैया मां विजयासन देवी हमारे देश, प्रदेश और जनता पर कृपा की वर्षा करें। हम उद्देशपूर्ण जीवन जिएं और हमारा देश, प्रदेश प्रगति और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता चला जाए। यही मैया के चरणों में प्रार्थना है। सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका मंगल हो और सबका कल्याण हो।
02:05 PM, 10-Apr-2024
सीएम की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली - फोटो : सोशल मीडिया
कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष आज संभागीय भाजपा कार्यालय उज्जैन में रतलाम के कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल, जोबट अलीराजपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरपाल सिंह अजनार, कांग्रेस आईटी सेल प्रदेश सचिव शुभम पाटीदार, रघुनंदन शर्मा जोबट, आनंद भाई शाह चंद्रशेखर आजाद नगर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उज्जैन लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया, प्रदेश सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, उज्जैन नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, रतलाम जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय मौजूद थे।
01:42 PM, 10-Apr-2024
राहुल गांधी पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का तंज, कहा - महुआ खाकर उन्होंने बताई अपनी मानसिकता
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान पहुंचे थे, जहां शहडोल से उमरिया जाने के दौरान उन्होंने आदिवासी महिलाओं को देखकर अपना काफिला रुकवाया था और यहां इन महिलाओं के साथ महुआ बीनने के साथ ही इसे चखकर भी देखा था। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महुआ चखने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान उन पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने महुआ खाकर अपनी मानसिकता बता दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर महुआ चखने पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि वे जबरदस्ती के नेता हैं उनका पिंड राजनीति लायक नहीं है। उन्हें यदि महुआ खाना है और इसे बीनना है तो उनका स्वागत है।
12:37 PM, 10-Apr-2024
तन्खा बोले- मैं पीड़ित
राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं आज विशेष आप लोगों से बात करने  आया हूं। दो-तीन पहलुओं पर। एक है संविधान को लेकर, मैं पीड़ित हूं इस बात को लेकर किे देश का पार्लियामेंट लगभग नहीं चलता है, और चलता है तो भी जिस प्रकार से कानून बनते हैं, वो प्रजातांत्रिक नहीं है। छोटी-छोटी बातों पर लोग निलंबित हो जाते हैं। पार्लियामेंट वन साइडेड वे में चलता है। मैं इसको प्रजातांत्रिक नहीं मानता। मैं ऐसे प्रजातंत्र में नहीं रहना चाहता। अगर हमें इसे बदलना है तो सोच बदलना होगी। इसे लेकर में इसे लेकर पत्र लिख चुका हूं। मैं पत्र की कॉपी आप सबको दूंगा। विपक्ष को जगह ही नहीं है। वो विपक्ष न बोल सकता है। न विरोध कर सकता है। 
11:55 AM, 10-Apr-2024
कांग्रेस की गारंटी
पीसीसी चीफ पटवारी ने 15 मिनट देरी के लिए क्षमायाचना की। पांच साल का विजन, भविष्य, रोडमैप क्या होगा। ये कांग्रेस ने अलग-अलग समय पर सामने रखा है। राहुल गांधी ने देश भर में यात्रा की। देश को समझा, देश की समस्याओं को महसूस करना और उसका निराकरण करने की दृष्टि बनाना। इस दौरान लोगों से बात के बाद उसका सार हमारी मैनिफेस्टो कमेटी को भेजा गया था। इन सबके बाद पांच गारंटियों को देश की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई है। देश के सामने हमने न्याय पत्र दिया है। जिसमें युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय। इन पांच न्याय की 25 गारंटियां हैं। हमेशा कांग्रेस ने देश के सामने विजनरी बात की है। 

 
11:46 AM, 10-Apr-2024
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस - फोटो : सोशल मीडिया
न्यायपत्र को लेकर एमपी कांग्रेस नेताओं की प्रेसवार्ता
भोपाल कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता पत्रकार वार्ता कर रहे हैं। न्य़ाय पत्र को लेकर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा मौजूद हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
11:13 AM, 10-Apr-2024

MP Lok Sabha Chunav Live: सीएम यादव छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर में करेंगे प्रचार, कांग्रेस ने पेश किया न्याय पत्र

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों की सरगर्मी तेज है। पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की सभाओं से सियासी पारा उछाल पर है। इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। वे छिंदवाड़ा के दमुआ, जुन्नारदेव, परासिया और अमरवाड़ा के अहिरवाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में झूलेलाल जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात उज्जैन से सुबह 11 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में सुबह 11:25 बजे छिंदवाड़ा के दमुआ में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:35 बजे जुन्नारदेव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:30 बजे परासिया के चांदामेटा में और दोपहर 2:50 बजे अमरवाड़ा विधानसभा के अहिरवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3:55 बजे छिंदवाड़ा के अहिरवाड़ा से नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा के मुंगवानी पहुंच कर कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके पश्चात जबलपुर होते हुए शाम 6 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed