{"_id":"63414cf418dac80ed066bbf2","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-alert-issued-for-18-districts","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: चार सिस्टम एक्टिव, प्रदेश में लगातार बारिश जारी, 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: चार सिस्टम एक्टिव, प्रदेश में लगातार बारिश जारी, 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sat, 08 Oct 2022 03:42 PM IST
सार
12 अक्टूबर तक प्रदेश भीगेगा। हल्की बारिश का दौर 20 अक्टूबर या इसके बाद भी जारी रह सकता है। अगले 24 घंटों में ग्वालियर समेत पांच जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मालवा निमाड़ इलाके समेत 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
विज्ञापन
एमपी मौसम आज: पूरे प्रदेश में वर्षा का गतिविधि बनी हुई है।
- फोटो : Self
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। पूरे प्रदेश में वर्षा का गतिविधि बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से मिल रही नमी की वजह से ऐसा हो रहा है। जानकार बता रहे हैं कि 12 अक्टूबर तक प्रदेश भीगेगा। हल्की बारिश का दौर 20 अक्टूबर या इसके बाद भी जारी रह सकता है। अगले 24 घंटों में ग्वालियर समेत पांच जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मालवा निमाड़ इलाके समेत 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, नर्मदापुरम एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। कोलारस में 16, नरवर में 15, पिछोर में 14, शिवपुरी, पोहरी में 12, खनियाधाना, जीरापुर में 11, रौन में 10, बड़ौदा, मिहोना में 9, जावद, विजयपुर, धार, घाटीगांव में 8, भितरवार, गौतमपुरा, वीरपुर, कुंभराज, गोगांवा, दतिया, अटेर में 7 सेमी तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने दो अलर्ट भी जारी किए हैं। ऑरेंज अलर्ट बता रहा है कि ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं यलो अलर्ट के मुताबिक गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, देवास, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, खरगोन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तथा रीवा, सीधी, सतना, पन्ना, छतरपुर, सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गईष प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 33 डिग्री रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, मंडला, दमोह में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान खरगोन में 18 डिग्री दर्ज किया गया। खरगोन में सामान्य से 3.6 डिग्री कम तापमान रहा। आंकड़ों को देखें तो रतलाम में दिन का पारा 5.2 डिग्री तक गिरा है। पश्चिमी मप्र के सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम ही दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में सिवनी जिले में में 24.4 मिलीमीटर तक बारिश हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। अलग-अलग स्थानों पर बने चार वेदर सिस्टम प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं।
इन सिस्टमों की वजह से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी प्रदेश को भिगा रही है। जानकार बताते हैं कि तेलंगाना एवं उससे लगे विदर्भ पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात शनिवार को दक्षिणी गुजरात पर आ गया है। आंध्र के तट से लेकर एक ट्रफ लाइन पश्चिमी मप्र से होकर उत्तराखंड और एक अन्य लाइन गुजरात तक जा रही है। अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। 12 अक्टूबर तक प्रदेश में मध्यम या तेज बारिश होने के आसार हैं। हल्की बारिश का दौर 20 अक्टूबर या इसके बाद भी जारी रह सकता है।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, नर्मदापुरम एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। कोलारस में 16, नरवर में 15, पिछोर में 14, शिवपुरी, पोहरी में 12, खनियाधाना, जीरापुर में 11, रौन में 10, बड़ौदा, मिहोना में 9, जावद, विजयपुर, धार, घाटीगांव में 8, भितरवार, गौतमपुरा, वीरपुर, कुंभराज, गोगांवा, दतिया, अटेर में 7 सेमी तक पानी गिरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने दो अलर्ट भी जारी किए हैं। ऑरेंज अलर्ट बता रहा है कि ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं यलो अलर्ट के मुताबिक गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, देवास, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, खरगोन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तथा रीवा, सीधी, सतना, पन्ना, छतरपुर, सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गईष प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 33 डिग्री रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, मंडला, दमोह में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान खरगोन में 18 डिग्री दर्ज किया गया। खरगोन में सामान्य से 3.6 डिग्री कम तापमान रहा। आंकड़ों को देखें तो रतलाम में दिन का पारा 5.2 डिग्री तक गिरा है। पश्चिमी मप्र के सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम ही दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में सिवनी जिले में में 24.4 मिलीमीटर तक बारिश हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। अलग-अलग स्थानों पर बने चार वेदर सिस्टम प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं।
इन सिस्टमों की वजह से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी प्रदेश को भिगा रही है। जानकार बताते हैं कि तेलंगाना एवं उससे लगे विदर्भ पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात शनिवार को दक्षिणी गुजरात पर आ गया है। आंध्र के तट से लेकर एक ट्रफ लाइन पश्चिमी मप्र से होकर उत्तराखंड और एक अन्य लाइन गुजरात तक जा रही है। अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। 12 अक्टूबर तक प्रदेश में मध्यम या तेज बारिश होने के आसार हैं। हल्की बारिश का दौर 20 अक्टूबर या इसके बाद भी जारी रह सकता है।

कमेंट
कमेंट X