{"_id":"634d2c34a1e3815cb549733e","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-clouds-raise-the-temperature-again-rain-in-many-areas","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: बादलों ने फिर बढ़ाया तापमान, कई इलाकों में बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: बादलों ने फिर बढ़ाया तापमान, कई इलाकों में बारिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 17 Oct 2022 03:49 PM IST
सार
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।
विज्ञापन
मौसम
- फोटो : self
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। मानसून विदा होने के बाद भी कई जगह हल्की बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम में ठंडक बढ़ रही है। हालांकि कहीं-कहीं बादल होने से तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अगले 24 घंटों में भी कई जगह बारिश होने की संभावना है। एक-दो दिन बाद मौसम साफ होगा और ठंडक बढ़ेगी।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बिरसा में 4, चन्नौड़ी, लालबर्रा, पुष्पराजगढ़, छपारा, बालाघाट, केवलारी में 2, नैनपुर, कोतमा, डिंडौरी, बिजूरी, जैतहरी, अमरकंटक, मंडला, अनूपपुर मटियारी में 1 सेमी तक बारिश हुई।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि शहडोल, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसके मुताबिक शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर एवं खंडवा जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
मौसम केंद्र के आंकड़ों की बात करें तो अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य तथा शेष संभागों में सामान्य से कम रहा। प्रदेश में सबसे गर्म दमोह, राजगढ़, रतलाम में 33.2 डिग्री तापमान रहा। वहीं न्यूनतम तापमान राजगढ़ में सबसे कम रहा। यहां रात का पारा 15 डिग्री पर रहा। रात के तापमान में कई जगह बढ़ोतरी भी दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में मानसून विदा हो गया है और ठंडक बढ़ने लगी है। नमी आना कम हो गई है, हालांकि कहीं-कहीं अब भी बौछारें पड़ रही हैं। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों में कई इलाकों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। जानकार बता रहे कि मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाला कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। हवाओं का रुख उत्तरी होने से रात के तापमान में गिरावट हो रही थी, हालांकि बीती रात तापमान में बढ़त रही।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बिरसा में 4, चन्नौड़ी, लालबर्रा, पुष्पराजगढ़, छपारा, बालाघाट, केवलारी में 2, नैनपुर, कोतमा, डिंडौरी, बिजूरी, जैतहरी, अमरकंटक, मंडला, अनूपपुर मटियारी में 1 सेमी तक बारिश हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि शहडोल, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसके मुताबिक शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर एवं खंडवा जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
मौसम केंद्र के आंकड़ों की बात करें तो अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य तथा शेष संभागों में सामान्य से कम रहा। प्रदेश में सबसे गर्म दमोह, राजगढ़, रतलाम में 33.2 डिग्री तापमान रहा। वहीं न्यूनतम तापमान राजगढ़ में सबसे कम रहा। यहां रात का पारा 15 डिग्री पर रहा। रात के तापमान में कई जगह बढ़ोतरी भी दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में मानसून विदा हो गया है और ठंडक बढ़ने लगी है। नमी आना कम हो गई है, हालांकि कहीं-कहीं अब भी बौछारें पड़ रही हैं। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों में कई इलाकों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। जानकार बता रहे कि मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाला कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। हवाओं का रुख उत्तरी होने से रात के तापमान में गिरावट हो रही थी, हालांकि बीती रात तापमान में बढ़त रही।

कमेंट
कमेंट X