{"_id":"688aeedd1c7bba33480f7908","slug":"mp-monsoon-session-opposition-will-surround-the-government-in-the-assembly-today-regarding-law-and-order-the-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Monsoon Session: विधानसभा में आज कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा, सदन में हंगामे के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Monsoon Session: विधानसभा में आज कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा, सदन में हंगामे के आसार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 31 Jul 2025 09:49 AM IST
सार
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज विपक्ष कानून व्यवस्था पर सरकार से जवाब मांगेगा। वहीं कई विधेयकों और प्रतिवेदनों पर भी चर्चा होगी।
विज्ञापन
विधानसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है और सदन में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार, फूल सिंह बरैया और जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों और पुलिस कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस पर प्रश्नोत्तर काल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा होगी, जिस पर सरकार की तरफ से मंत्री जवाब देंगे। विधायक अभय मिश्रा और महेश पटेल से जुड़े मामलों को लेकर भी विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा। विपक्ष ने मंगलवार को इसी मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया था।
ये भी पढ़ें- मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद फैसला आज, साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित समेत 12 आरोपी
राजस्व सीमाओं को लेकर भी होगी चर्चा
भाजपा विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना जिले में वन और राजस्व विभाग की सीमाओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है, जिस पर भी सदन में चर्चा होगी। इसके अलावा सदन में आज नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगे। मंत्री विजय शाह परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड के प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक और श्रम मंत्री पहलाद पटेल श्रम विधियों में संशोधन से संबंधित विधेयक पर चर्चा का प्रस्ताव लाएंगे। इन दोनों संशोधन विधेयक पर एक घंटे चर्चा का समय तय किया गया है। सत्र के दौरान विधायकों की तरफ से 68 याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी। इसके अलावा पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के जल संरक्षण संबंधी निजी प्रस्ताव पर भी चर्चा संभावित है।
ये भी पढ़ें- MP News: सारिक मछली के फार्म हाउस पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, महिलाओं के अंगवस्त्र और आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Trending Videos
ये भी पढ़ें- मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद फैसला आज, साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित समेत 12 आरोपी
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्व सीमाओं को लेकर भी होगी चर्चा
भाजपा विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना जिले में वन और राजस्व विभाग की सीमाओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है, जिस पर भी सदन में चर्चा होगी। इसके अलावा सदन में आज नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगे। मंत्री विजय शाह परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड के प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक और श्रम मंत्री पहलाद पटेल श्रम विधियों में संशोधन से संबंधित विधेयक पर चर्चा का प्रस्ताव लाएंगे। इन दोनों संशोधन विधेयक पर एक घंटे चर्चा का समय तय किया गया है। सत्र के दौरान विधायकों की तरफ से 68 याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी। इसके अलावा पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के जल संरक्षण संबंधी निजी प्रस्ताव पर भी चर्चा संभावित है।
ये भी पढ़ें- MP News: सारिक मछली के फार्म हाउस पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, महिलाओं के अंगवस्त्र और आपत्तिजनक सामग्री बरामद

कमेंट
कमेंट X