MP News: इंदौर में दूषित पानी से 20 मौतें, सीएम बोले-हम आंकड़ों में नहीं उलझेंगे, एक मौत भी हमारे लिए कष्टदायक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिन परिवारों ने पंजीकरण कराया है, उन्हें सरकार हर संभव मदद देगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार केवल आंकड़ों में नहीं उलझेगी। सीएम ने कहा कि एक व्यक्ति की जान जाना भी हमारे के लिए कष्टदायक है।
विस्तार
ये भी पढ़ें-MP News: विकसित भारत जी-राम-जी योजना में मिलेगा 125 दिन का रोजगार, सीएम बोले-गावों की तस्वीर बदलेगी
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए संदिग्ध मामलों की भी जांच कर आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। अब तक 18 परिवारों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है, और इसमें दो नए नाम जोड़े गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोई भी प्रभावित परिवार सहायता से वंचित नहीं रहे। इसलिए अभी सभी को राहत राशि देने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें- 25 महिला विभूतिया सम्मानित: मंत्री निर्मला भूरिया बोली-महिला सशक्तिकरण से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा
बता दें इंदौर लगातार आठ वर्षों से भारत का सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतता रहा है। इस बीच दिसंबर 2025 के अंत में एक दूषित पानी से कई लोगों के बीमार होने और मौत होने की घटना सामने आई। शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल की आपूर्ति से डायरिया और उल्टी-दस्त का व्यापक प्रकोप फैला, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि भागीरथपुरा पुलिस चौकी के पास बने एक सार्वजनिक शौचालय के नीचे मुख्य पेयजल पाइपलाइन में लीकेज था। शौचालय का गंदा पानी (सीवेज) सीधे पाइपलाइन में मिल गया, क्योंकि उचित सेप्टिक टैंक नहीं बनाया गया था। इंदौर का पेयजल नर्मदा नदी से पाइपलाइन के जरिए आता है। इस लीकेज से फीकल बैक्टीरिया युक्त सीवेज पीने के पानी में मिला, जिससे गंभीर संक्रमण फैला। अगस्त 2025 में ही इस क्षेत्र की पुरानी पाइपलाइन बदलने का टेंडर जारी हुआ था, लेकिन काम में देरी हुई।

कमेंट
कमेंट X