सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Bhopal-Madai-Pachmarhi helicopter service stalled after its first flight; it will resume once new hel

MP News: भोपाल-मढ़ई-पचमढ़ी हेली सेवा पहली उड़ान के बाद अटकी, अब नए हेलीपैड बनने पर फिर होगी शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 26 Dec 2025 09:23 AM IST
सार

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई भोपाल–मढ़ई–पचमढ़ी पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा कानूनी अड़चनों के चलते पहली उड़ान के बाद ही बंद हो गई थी। अब नए हेलीपैड बनने के बाद इसे जनवरी से दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

विज्ञापन
MP News: Bhopal-Madai-Pachmarhi helicopter service stalled after its first flight; it will resume once new hel
पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा का शुभारंभ अवसर पर 20 नवंबर का फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई भोपाल-मढ़ई-पचमढ़ी पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा पहली उड़ान के बाद ही बाधाओं में फंस गई। मंत्रियों और विधायकों को लेकर उड़ान भरने के कुछ ही दिनों बाद यह सेवा बंद करनी पड़ी। इससे पहले उज्जैन-ओंकारेश्वर हेली सेवा भी इसी तरह पहली उड़ान के बाद होल्ड हो चुकी है। अब पचमढ़ी और मढ़ई में नए हेलीपैड तैयार होने के बाद इस सेवा को दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने 20 नवंबर से पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा का नियमित संचालन शुरू किया था। इस योजना के तहत हेलीकॉप्टर सेवाओं को तीन सेक्टर—आध्यात्मिक, वाइल्डलाइफ और इको-टूरिज्म में विभाजित किया गया। इको-टूरिज्म सेक्टर के अंतर्गत भोपाल-मढ़ई-पचमढ़ी रूट पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इको-सेंसिटिव जोन से जुड़े दिशा-निर्देशों के चलते इसे तीसरे ही दिन रोकना पड़ा।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  नवजात शिशुओं के लिए खरीदे करोड़ों के रेडिएंट वॉर्मर घटिया होने से उठे सवाल, जांच के घेरे में सप्लाई सिस्टम
विज्ञापन
विज्ञापन


इको-सेंसिटिव जोन में आते हैं हेलीपैड
दरअसल, पचमढ़ी और मढ़ई में बने हेलीपैड नेशनल पार्क के इको-सेंसिटिव जोन में आते हैं, जहां नियमित हवाई संचालन की अनुमति नहीं है। इसी कानूनी अड़चन के कारण सेवा को बंद करना पड़ा। अब इस समस्या के समाधान के लिए पचमढ़ी में मटकूली के नीचे और मढ़ई में सोहागपुर रोड पर नए हेलीपैड बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। इन स्थानों पर निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है।

ये भी पढ़ें-  Bhopal Crime: नर्स से एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर की आत्महत्या, लिवइन पार्टनर पर धोखा देने का आरोप

नया हेलीपैड 25 से 30 किमी दूर होगा
नई व्यवस्था के तहत मढ़ई का हेलीपैड पर्यटन स्थल से लगभग 25 किलोमीटर और पचमढ़ी का हेलीपैड करीब 30 किलोमीटर दूर होगा। ऐसे में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद यात्रियों को सड़क मार्ग से करीब आधे घंटे का अतिरिक्त सफर तय करना होगा। हालांकि, पर्यटन विभाग की ओर से यात्रियों के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bhopal News: हजारों पेड़ों को बचाने उनसे चिपके बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं, कटे हुए पेड़ों को दी श्रद्धांजलि

जनवरी से भोपाल-मढई-पचमढी सेवा शुरू होगी 
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की कंपनी सेक्रेटरी अंकित कौरव ने बताया कि नए हेलीपैड बनने के बाद भोपाल-मढ़ई-पचमढ़ी हेली सेवा बिना किसी कानूनी बाधा के सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनवरी से भोपाल से पचमढ़ी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू करने की योजना है। इसके साथ ही भोपाल से चंदेरी और ओरछा को जोड़ने वाले नए हेली रूट पर भी काम किया जा रहा है। पर्यटन बोर्ड का मानना है कि हेली पर्यटन सेवाओं के दोबारा शुरू होने से प्रदेश में इको-टूरिज्म को नई गति मिलेगी और दूरस्थ पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed