सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: CM says - Transparency must be ensured and accountability established in development and public welf

MP News: सीएम बोले- विकास और जनकल्याण योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित कर जवाबदेही तय करनी होगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 07 Jan 2026 06:23 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्ष 2026 की कार्ययोजना की समीक्षा की। बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने, प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ाने और जवाबदेही तय करने पर जोर दिया गया।

MP News: CM says - Transparency must be ensured and accountability established in development and public welf
सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्ष 2026 के लिए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण  परियोजनाओं और अन्य कार्यक्रमों के समयबद्ध क्रियान्वयन के संबंध में विचार-विमर्श के लिए यह बैठक आयोजित थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आगामी 5 वर्ष की कार्य योजना तैयार करने के साथ 3 वर्ष के बजट अनुमान की व्यवस्था भी की जा रही है। सड़क, अस्पताल, सिंचाई परियोजना, सार्वजनिक भवन निर्माण की समेकित योजनाएं बनाकर उनका दस्तावेजीकरण किया जाए। प्रदेश में विकास और उन्नति को अधिक गति देने के लिए मिशन मोड में काम करना होगा। प्रदेश में विकास गतिविधियों का तेजी से क्रियान्वयन हो और जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी पात्र व्यक्तियों को सुगमता से लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए जवाबदेही तय करने की व्यवस्था को सशक्त करना होगा। सीएम ने दो वर्ष की उपलब्धियों से परिपूर्ण बताया। 
Trending Videos



ये भी पढ़ें-  खबरों के खिलाड़ी: इंदौर के सिस्टम में लीकेज, जब नल से आने वाले पानी से ही भरोसा टूट गया; तो फिर बचा ही क्या?
विज्ञापन
विज्ञापन


12 जनवरी से ‘संकल्प से समाधान’ अभियान
मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक ‘संकल्प से समाधान अभियान’ चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं, शिकायतों और योजनाओं से जुड़े आवेदनों का समयबद्ध और अंतिम समाधान करना है। यह अभियान 106 प्रमुख हितग्राहीमूलक योजनाओं पर केंद्रित होगा। उन्होंने बताया कि पहला चरण (12 जनवरी–15 फरवरी): घर-घर जाकर आवेदन, दूसरा चरण (16 फरवरी–16 मार्च): क्लस्टर स्तर पर शिविर, तीसरा चरण (16–26 मार्च): ब्लॉक स्तर पर निराकरण, चौथा चरण (26–31 मार्च): जिला स्तर पर अंतिम समाधान और सभी आवेदनों का निराकरण 31 मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना, लंबित आवेदनों और शिकायतों का तेजी से निपटारा, प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना और जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है।

 ये भी पढ़ें- MP News: MP में जहरीली हवा पर NGT का सख्त रुख,भोपाल समेत 8 शहर गंभीर संकट में, सरकार से 6 हफ्ते में जवाब तलब


5 दिवसीय कार्यदिवस में समय पालन करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल से प्रदेश में 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है। इसे प्रभावी बनाने के लिए शासकीय कार्यालयों में सुबह 10 बजे कार्य आरंभ होना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बायोमेट्रिक सहित तकनीकी व्यवस्थाओं का उपयोग किया जाए, जिससे अनुशासन और कार्य निष्पादन में सुधार हो।

ये भी पढ़ें-  Bhopal News: भोपाल नगर निगम की बैठक में गरमाएगा गंदे पानी का मुद्दा, तीन अहम एजेंडों पर लग सकती है मुहर

2026 होगा ‘किसान कल्याण वर्ष’
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष 2025 औद्योगिक विकास की दृष्टि से सफल रहा है, जबकि वर्ष 2026 को ‘किसान कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा। इसका लक्ष्य  समृद्ध किसान, समृद्ध प्रदेश बनाना है। इसके लिए कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता, ऊर्जा, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, उद्योग, वन, राजस्व सहित 15 से अधिक विभागों को समन्वित रूप से कार्य करना होगा।

ये भी पढ़ें- Bhopal: पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन के आगे कूदा बैंक कर्मचारी, मोबाइल पर मैसेज भेजकर खुद को बताया जिम्मेदार
 
केंद्र सरकार से समन्वय पर जोर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों के साथ निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं और परियोजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समय रहते समाधान हो सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘लाल सलाम को अंतिम सलाम’ कहने की दिशा में मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना की और वन विभाग की उपलब्धियों पर भी संतोष व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट में ई-गवर्नेंस की शुरुआत: सभी मंत्रियों को मिले टैबलेट, ई-कैबिनेट ऐप से होगी पारदर्शिता और समय की बचत

सामाजिक सुधारों के लिए वातावरण निर्मित करें 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सफल उद्यमियों और नवाचार करने वाले किसानों को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत कर युवाओं को प्रेरित किया जाए। साथ ही मृत्यु भोज, विवाह समारोह में अपव्यय रोकने जैसे सामाजिक सुधारों और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed