{"_id":"6912e512ea8e50824e01030f","slug":"mp-news-cm-yadav-launches-unity-march-on-sardar-patel-s-birth-anniversary-says-his-work-is-inspiring-the-cou-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरदार पटेल जयंती पर यूनिटी मार्च का शुभारंभ: CM बोले- पटेल ने देश की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरदार पटेल जयंती पर यूनिटी मार्च का शुभारंभ: CM बोले- पटेल ने देश की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 11 Nov 2025 05:40 PM IST
सार
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित यूनिटी मार्च में शामिल होकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
विज्ञापन
सीएम डॉ. मोहन यादव यूनिटी मार्च के कार्यक्रम में शामिल हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी और देश की विविधता को एकता में बदला। आजादी के समय उन्होंने पाकिस्तान समेत कई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए देश को सुरक्षित रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की मजबूती में सरदार पटेल की योगदान को भी अहम माना जाता है।
ये भी पढ़ें- लाड़ली बहना योजना: नाम बदलेगा! अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’,जल्द होगी घोषणा
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च भोपाल-सीहोर लोकसभा क्षेत्र में वल्लभ भवन के सरदार पटेल पार्क से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत कटहल और आम के पौधे रोपे। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और पुलिस बैंड द्वारा बजाए जा रहे देशभक्ति गीतों के बीच आसमान में तिरंगे बैलून छोड़े। सामूहिक स्वर में वंदे मातरम का गान हुआ और मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च को रवाना किया। इस मार्च में 2 हजार से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव की सादगी का अनोखा उदाहरण-बेटे की शादी करेंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन में
सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने भोपाल, जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी रियासतों को अखंड भारत में शामिल कर देश को एकता की राह पर आगे बढ़ाया। इस अवसर पर आयोजित रैली बैरसिया और सीहोर में भी आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को जोड़ने का अद्वितीय कार्य किया। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बन चुका है। सरकार सरदार पटेल के अखंड भारत के दृष्टिकोण से युवाओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- MP News: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया में आज मनाया जाएगा मध्य प्रदेश दिवस, एमपी का दल होगा शामिल
दिल्ली ब्लास्ट पर दुख जताया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में हुए कार धमाके को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेसियां इसकी जांच कर रहे हैं और सभी तथ्य जल्द सामने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी किसी भी घटना का सामना करने में सक्षम है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- लाड़ली बहना योजना: नाम बदलेगा! अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’,जल्द होगी घोषणा
विज्ञापन
विज्ञापन
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च भोपाल-सीहोर लोकसभा क्षेत्र में वल्लभ भवन के सरदार पटेल पार्क से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत कटहल और आम के पौधे रोपे। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और पुलिस बैंड द्वारा बजाए जा रहे देशभक्ति गीतों के बीच आसमान में तिरंगे बैलून छोड़े। सामूहिक स्वर में वंदे मातरम का गान हुआ और मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च को रवाना किया। इस मार्च में 2 हजार से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव की सादगी का अनोखा उदाहरण-बेटे की शादी करेंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन में
सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने भोपाल, जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी रियासतों को अखंड भारत में शामिल कर देश को एकता की राह पर आगे बढ़ाया। इस अवसर पर आयोजित रैली बैरसिया और सीहोर में भी आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को जोड़ने का अद्वितीय कार्य किया। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बन चुका है। सरकार सरदार पटेल के अखंड भारत के दृष्टिकोण से युवाओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- MP News: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया में आज मनाया जाएगा मध्य प्रदेश दिवस, एमपी का दल होगा शामिल
दिल्ली ब्लास्ट पर दुख जताया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में हुए कार धमाके को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेसियां इसकी जांच कर रहे हैं और सभी तथ्य जल्द सामने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी किसी भी घटना का सामना करने में सक्षम है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।