{"_id":"688a1640abef7b46eb0975d8","slug":"mp-news-congress-protests-in-favour-of-tribals-mla-arrives-at-vidhan-sabha-wearing-garland-of-leaves-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: आदिवासियों के हक में कांग्रेस का प्रदर्शन, पत्तों की माला पहनकर विधायक पहुंचे विधानसभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: आदिवासियों के हक में कांग्रेस का प्रदर्शन, पत्तों की माला पहनकर विधायक पहुंचे विधानसभा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 30 Jul 2025 06:25 PM IST
सार
गिरगिट, भैंस के बाद बुधवार को कांग्रेस विधायक आदिवासियों के हक की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पत्तों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने आदिवासियों की बेदखली और वन पट्टे निरस्त करने को लेकर प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विधानसभा परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने आदिवासियों के अधिकारों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधायक पत्तों की माला पहनकर विधानसभा परिसर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी समुदाय को उनकी जमीनों से बेदखल किया जा रहा है।
कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि आदिवासियों को जबरन जंगलों से हटाया जा रहा है और उन्हें वन अधिकार पट्टों से वंचित किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीते 20 वर्षों से राज्य में भाजपा की सरकार है, लेकिन आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार जेसीबी से झुग्गियां गिरा रही है, पर पट्टे नहीं दे रही। उन्होंने मांग की कि जमीन, जंगल और जल पर आदिवासियों को उनके अधिकार मिलें।
ये भी पढ़ें- लव-ड्रग्स जिहाद: सारिक मछली के भाई शाहवर पर दुष्कर्म का केस दर्ज, यासीन भी आरोपी; तब नाबालिग थी पीडिता
वर्षों से खेती कर रहे आदिवासियों की सरकार कर रही बेदखली
वहीं, मीडिया से बात करते हुए पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक सचिन यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2006 में दिया वन अधिकार कानून को सही तरीके से लागू नहीं कर रहे हैं। वर्षों से अपनी जमीन पर खेती कर रहे आदिवासियों को सरकार बेदखली कर रही है। आदिवासियों पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP: भोपाल में मछली परिवार पर बुलडोजर एक्शन, तोड़ा जा रहा करोड़ों का अवैध निर्माण, सरकारी जमीन पर किया था कब्जा
कांग्रेस आदिवासियों के नाम पर ड्रामा कर रही हैं
विधानसभा में कांग्रेस द्वारा जल, जंगल और जमीन को लेकर किए गए प्रदर्शन पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब आदिवासियों के नाम पर ड्रामा कर रही है, जबकि उनके शासन में ही आदिवासियों के अधिकार सबसे ज्यादा छीने गए। शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी आदिवासियों की भलाई नहीं की,अब केवल राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। उन्होंने सरकार की योजनाओं को जनहितैषी बताते हुए कहा कि भाजपा आदिवासियों के हक की असली हितैषी है, न कि कांग्रेस।
ये भी पढ़ें- MP Monsoon Session Live: सदन में चार विधेयक हुए पास,संस्कृत भाषा के संवर्धन पर हुई चर्चा
भाजपा विधायक के बिगड़े बोल
कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि हमारे मोदी जी आदिवासियों को पट्टे दे रहे है और घर भी दे रहे हैं। एक-एक आदिवासयों को घर, सड़क, पानी, बिजली राशि दे रहें है। इनता कोई नहीं दे रहा है। गांव में ढोर, जानवर को बोलते हैं। उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि यह जानवर लेकर घूम रहे है। इनकी मानसिकता जानवरों की हो गई है। इनकी ट्यूशन लगाना होगा। उन्होंने मैं फर्जी पटवारी जी से कहूंगा कि इनकी ट्यूशन लगाए।
ये भी पढ़ें- MP News: गुंडागर्दी पर भाजपा संगठन सख्त, विधायक को चेतावनी, प्रदेश अध्यक्ष बोले-अगली गलती की जिम्मेदारी आपकी
Trending Videos
कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि आदिवासियों को जबरन जंगलों से हटाया जा रहा है और उन्हें वन अधिकार पट्टों से वंचित किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीते 20 वर्षों से राज्य में भाजपा की सरकार है, लेकिन आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार जेसीबी से झुग्गियां गिरा रही है, पर पट्टे नहीं दे रही। उन्होंने मांग की कि जमीन, जंगल और जल पर आदिवासियों को उनके अधिकार मिलें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- लव-ड्रग्स जिहाद: सारिक मछली के भाई शाहवर पर दुष्कर्म का केस दर्ज, यासीन भी आरोपी; तब नाबालिग थी पीडिता
वर्षों से खेती कर रहे आदिवासियों की सरकार कर रही बेदखली
वहीं, मीडिया से बात करते हुए पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक सचिन यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2006 में दिया वन अधिकार कानून को सही तरीके से लागू नहीं कर रहे हैं। वर्षों से अपनी जमीन पर खेती कर रहे आदिवासियों को सरकार बेदखली कर रही है। आदिवासियों पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP: भोपाल में मछली परिवार पर बुलडोजर एक्शन, तोड़ा जा रहा करोड़ों का अवैध निर्माण, सरकारी जमीन पर किया था कब्जा
कांग्रेस आदिवासियों के नाम पर ड्रामा कर रही हैं
विधानसभा में कांग्रेस द्वारा जल, जंगल और जमीन को लेकर किए गए प्रदर्शन पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब आदिवासियों के नाम पर ड्रामा कर रही है, जबकि उनके शासन में ही आदिवासियों के अधिकार सबसे ज्यादा छीने गए। शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी आदिवासियों की भलाई नहीं की,अब केवल राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। उन्होंने सरकार की योजनाओं को जनहितैषी बताते हुए कहा कि भाजपा आदिवासियों के हक की असली हितैषी है, न कि कांग्रेस।
ये भी पढ़ें- MP Monsoon Session Live: सदन में चार विधेयक हुए पास,संस्कृत भाषा के संवर्धन पर हुई चर्चा
भाजपा विधायक के बिगड़े बोल
कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि हमारे मोदी जी आदिवासियों को पट्टे दे रहे है और घर भी दे रहे हैं। एक-एक आदिवासयों को घर, सड़क, पानी, बिजली राशि दे रहें है। इनता कोई नहीं दे रहा है। गांव में ढोर, जानवर को बोलते हैं। उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि यह जानवर लेकर घूम रहे है। इनकी मानसिकता जानवरों की हो गई है। इनकी ट्यूशन लगाना होगा। उन्होंने मैं फर्जी पटवारी जी से कहूंगा कि इनकी ट्यूशन लगाए।
ये भी पढ़ें- MP News: गुंडागर्दी पर भाजपा संगठन सख्त, विधायक को चेतावनी, प्रदेश अध्यक्ष बोले-अगली गलती की जिम्मेदारी आपकी

कमेंट
कमेंट X