सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Country's first high-tech wildlife capture operation carried out in Madhya Pradesh, 846 blackbucks an

MP News: मध्यप्रदेश में चला देश का पहला हाई-टेक वन्यजीव कैप्चर अभियान, 846 कृष्णमृग और 67 नीलगायों को पकड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 05 Nov 2025 09:39 AM IST
सार

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर देश का पहला हाई-टेक वन्यजीव कैप्चर अभियान चलाया गया, जिसमें हेलीकॉप्टर और बोमा तकनीक से कृष्णमृग और नीलगायों को सुरक्षित स्थानांतरित किया गया। इस अभिनव पहल से किसानों को फसलों के नुकसान से बड़ी राहत मिली है।

 

विज्ञापन
MP News: Country's first high-tech wildlife capture operation carried out in Madhya Pradesh, 846 blackbucks an
हेलीकॉप्टर की मदद से वन्यजीवों को पकड़ा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राज्य में देश का पहला हाई-टेक वन्यजीव कैप्चर अभियान चलाया गया, जिसमें 846 कृष्णमृग और 67 नीलगायों को बिना किसी नुकसान के पकड़कर सुरक्षित अभयारण्यों में पुनर्स्थापित किया गया। यह प्रयोग हेलीकॉप्टर और बोमा तकनीक से किया गया, जिसकी निगरानी वरिष्ठ वन अधिकारियों और दक्षिण अफ्रीका की विशेषज्ञ टीम ने की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अभियान को “सेवा भाव और संरक्षण का अद्भुत उदाहरण” बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल वन्यजीवों की सुरक्षा बल्कि किसानों की आजीविका की रक्षा के लिए भी एक ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री ने अभियान में शामिल वन विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली के दौरान भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे समर्पण के साथ कार्य किया, जो उनके सेवा भाव का प्रतीक है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को दी बधाई, बोले- बेटियां मेहनत से ऊंचाइयां छू रही
विज्ञापन
विज्ञापन


कृष्णमृग और नीलगायों से फसलें बचाने में हेलीकॉप्टर और बोमा तकनीक कारगर साबित हुई। अभियान में दक्षिण अफ्रीका की कंजरवेशन सॉल्यूशंस कंपनी के 15 विशेषज्ञों ने भाग लिया और प्रदेश की वन टीम को प्रशिक्षित किया। रॉबिन्सन-44 हेलीकॉप्टर से पहले खेतों और खुले इलाकों का सर्वे किया गया, फिर रणनीतिक रूप से “बोमा” (घास और जाल से बनी फनल आकार की बाड़) लगाकर जानवरों को सुरक्षित दिशा में ले जाया गया। यह पूरी प्रक्रिया वन्यजीवों को डर या चोट पहुंचाए बिना पूरी की गई।

ये भी पढ़ें-  भोपाल में SIR सर्वे पर कलेक्टर की सख्ती: आधी रात को BLO बर्खास्त, ड्यूटी से नदारद रहने पर कार्रवाई

लगभग 10 दिनों तक चले इस अभियान में पकड़े गए सभी वन्यजीवों को गांधीसागर, कूनो और नौरादेही अभयारण्यों में पुनर्वासित किया गया। नीलगायों को गांधीसागर अभयारण्य के 64 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में छोड़ा गया। इस प्रक्रिया में किसी भी जानवर को बेहोश करने की आवश्यकता नहीं पड़ी, जिससे अभियान और अधिक प्राकृतिक व सुरक्षित बना रहा। वन विभाग ने इस दौरान एक विशेष प्रशिक्षित दल तैयार किया है, जो भविष्य में ऐसे ही अभियानों को अन्य जिलों में भी संचालित करेगा। अभियान में मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक शुभरंजन सेन, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तम शर्मा, मुख्य वन संरक्षक एम.आर. बघेल, और वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. कार्तिकेय की सक्रिय भूमिका रही।  इस अभियान से शाजापुर, उज्जैन और आसपास के जिलों के किसानों को बड़ी राहत मिली है। फसलों को रौंदने और खाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।  

ये भी पढ़ें-  MP News: किसानों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए कंपनी कटिबद्ध, बोले-बिजली आपूर्ति में कोई कटौती नहीं
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed