{"_id":"6900c6b8c158ba99ae01e332","slug":"mp-news-digvijay-singh-liked-the-song-of-maharashtra-chief-minister-s-wife-praised-her-on-social-media-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: दिग्विजय सिंह को पसंद आया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पत्नी का गीत, सोशल मीडिया पर की जम कर तारीफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: दिग्विजय सिंह को पसंद आया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पत्नी का गीत, सोशल मीडिया पर की जम कर तारीफ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 28 Oct 2025 07:07 PM IST
सार
एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और सिंगर अमृता फडणवीस के नए भजन की सराहना की है। उन्होंने लिखा कि धन्यवाद अमृता फडणवीस जी, आपके श्रीमुख से गुरु नानक जी के शब्दों पर गाया हुआ शब्द सुना, बहुत अच्छा लगा।
विज्ञापन
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और सिंगर अमृता फडणवीस के नए भजन की सराहना की है। उन्होंने अमृता द्वारा गाए गए गीत “कोई बोले राम-राम, कोई खुदा” को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि धन्यवाद अमृता फडणवीस जी, आपके श्रीमुख से गुरु नानक जी के शब्दों पर गाया हुआ शब्द सुना, बहुत अच्छा लगा। अमृता का यह नया भजन 24 अक्टूबर को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। रिलीज के चार दिन के भीतर इस गीत को 45 लाख (4.5 मिलियन) से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और सोशल मीडिया पर #AmrutaFadnavisSong ट्रेंड कर चुका है।
बैंकर से सिंगर बनीं अमृता फडणवीस
गौरतलब है कि नागपुर में जन्मी अमृता फडणवीस ने नागपुर के जी.एस. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से स्नातक और पुणे के सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए (फाइनेंस) किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 में एक्सिस बैंक में एग्जीक्यूटिव कैशियर के रूप में की थी और वर्तमान में बैंक में वाइस प्रेसिडेंट ट्रांजैक्शन बैंकिंग डिपार्टमेंट हैं। पेशेवर जीवन के साथ उन्होंने सामाजिक कार्य और संगीत दोनों को संतुलित रखा है। महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के साथ-साथ वे पिछले कुछ वर्षों से गायन में भी अपनी पहचान बना रही हैं।
यह भी पढ़ें-अब सरकारी मकान कब्जाए रखना पड़ेगा महंगा! तबादले के बाद खाली नहीं किया तो देना होगा बढ़ा हुआ किराया
भजन और संगीत में बढ़ती लोकप्रियता
अमृता फडणवीस का नया भजन कोई बोले राम राम, कोई खुदा धार्मिक एकता और समभाव का संदेश देता है। इससे पहले उन्होंने महाशिवरात्रि पर “देवाधिदेव तू महादेव” नामक गीत जारी किया था, जिसे शंकर महादेवन ने गाया था और उसमें अमृता ने अभिनय किया था। संगीत के साथ वे सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय हैं। उनके फेसबुक पर 2.1 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन, ट्विटर पर 2.38 लाख, और यूट्यूब पर 62 हजार फॉलोअर हैं।अमृता और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात 2005 में नागपुर में एक साझा मित्र के घर हुई थी। उसी साल दोनों का विवाह हुआ। उनकी एक बेटी दिविजा फडणवीस है। अमृता अक्सर अपने पति के राजनीतिक अभियानों और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस में डिजिटल दौड़ तेज, पटवारी का वॉइस ऑफ वॉइसलेस, सिंघार का जनपक्ष पॉडकास्ट लॉन्च के लिए तैयार
संगीत से समाज तक जुड़ाव
आज अमृता फडणवीस एक सफल बैंकर, गायिका और समाजसेवी के रूप में जानी जाती हैं। उनके नए भजन को न केवल संगीत प्रेमियों ने सराहा है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा हो रही है। दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा उनकी गायकी की सार्वजनिक सराहना ने इस गीत को और सुर्खियों में ला दिया है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंकर से सिंगर बनीं अमृता फडणवीस
गौरतलब है कि नागपुर में जन्मी अमृता फडणवीस ने नागपुर के जी.एस. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से स्नातक और पुणे के सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए (फाइनेंस) किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 में एक्सिस बैंक में एग्जीक्यूटिव कैशियर के रूप में की थी और वर्तमान में बैंक में वाइस प्रेसिडेंट ट्रांजैक्शन बैंकिंग डिपार्टमेंट हैं। पेशेवर जीवन के साथ उन्होंने सामाजिक कार्य और संगीत दोनों को संतुलित रखा है। महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के साथ-साथ वे पिछले कुछ वर्षों से गायन में भी अपनी पहचान बना रही हैं।
यह भी पढ़ें-अब सरकारी मकान कब्जाए रखना पड़ेगा महंगा! तबादले के बाद खाली नहीं किया तो देना होगा बढ़ा हुआ किराया
भजन और संगीत में बढ़ती लोकप्रियता
अमृता फडणवीस का नया भजन कोई बोले राम राम, कोई खुदा धार्मिक एकता और समभाव का संदेश देता है। इससे पहले उन्होंने महाशिवरात्रि पर “देवाधिदेव तू महादेव” नामक गीत जारी किया था, जिसे शंकर महादेवन ने गाया था और उसमें अमृता ने अभिनय किया था। संगीत के साथ वे सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय हैं। उनके फेसबुक पर 2.1 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन, ट्विटर पर 2.38 लाख, और यूट्यूब पर 62 हजार फॉलोअर हैं।अमृता और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात 2005 में नागपुर में एक साझा मित्र के घर हुई थी। उसी साल दोनों का विवाह हुआ। उनकी एक बेटी दिविजा फडणवीस है। अमृता अक्सर अपने पति के राजनीतिक अभियानों और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस में डिजिटल दौड़ तेज, पटवारी का वॉइस ऑफ वॉइसलेस, सिंघार का जनपक्ष पॉडकास्ट लॉन्च के लिए तैयार
संगीत से समाज तक जुड़ाव
आज अमृता फडणवीस एक सफल बैंकर, गायिका और समाजसेवी के रूप में जानी जाती हैं। उनके नए भजन को न केवल संगीत प्रेमियों ने सराहा है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा हो रही है। दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा उनकी गायकी की सार्वजनिक सराहना ने इस गीत को और सुर्खियों में ला दिया है।