{"_id":"6970f8c0215e6e72a007beb6","slug":"mp-news-following-a-complaint-ashoknagar-collector-aditya-singh-has-been-removed-and-saket-malviya-has-been-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: विवादों के बीच अशोकनगर कलेक्टरआदित्य सिंह को हटाया , साकेत मालवीय को सौंपी कमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: विवादों के बीच अशोकनगर कलेक्टरआदित्य सिंह को हटाया , साकेत मालवीय को सौंपी कमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:59 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश सरकार ने अशोनगर कलेक्टर आदित्य सिंह को हटा दिया है। वहीं, उनकी जगह साकेत मालवीय को जिले की कमान सौंपी है। बता दें आदित्य सिंह के खिलाफ कथित शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राज्य शासन ने अशोक नगर जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह को हटा दिया है। उनको भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास संचालक बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए। उनकी जगह कर्मचारी चयन मंडल के संचालक साकेत मालवीय को अशोकनगर का कलेक्टर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि आदित्य सिंह के खिलाफ कथित आनंदपुर धाम ट्रस्ट की शिकायत पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।। कथित शिकायत में आरोप है कि ट्रस्ट से तीन करोड़ रुपये की कथित तौर पर मांग की गई थी। यह मामला ट्रस्ट की अचल संपत्ति के नामांतरण आवेदन से संबंधित बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस मामले में भाजपा के दिल्ली कार्यालय और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के पास शिकायत भेजी गई थी। हालांकि, कलेक्टर आदित्य सिंह ने आरोपों का खंडन किया किया था। वहीं, आनंदपुर धाम की तरफ से भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया।
ये भी पढ़ें- MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मामा' के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही लाडली लक्ष्मी
कटेसरिया को अतिरिक्त प्रभार
वहीं, आदेश में वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कटेसरिया, अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को कर्मचारी चयन मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे आगामी आदेश तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें- भोपाल गोमांस तस्करी पर बवाल: हिंदू संगठनो ने महापौर बंगले का किया घेराव, मांगा इस्तीफा, पोस्टर पर पोती कालिख
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मामा' के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही लाडली लक्ष्मी
विज्ञापन
विज्ञापन
कटेसरिया को अतिरिक्त प्रभार
वहीं, आदेश में वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कटेसरिया, अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को कर्मचारी चयन मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे आगामी आदेश तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें- भोपाल गोमांस तस्करी पर बवाल: हिंदू संगठनो ने महापौर बंगले का किया घेराव, मांगा इस्तीफा, पोस्टर पर पोती कालिख

कमेंट
कमेंट X