{"_id":"697101ecd37d115fa301ed16","slug":"mp-news-former-waqf-board-chairman-aleem-qureshi-arrested-in-blackmailing-case-police-take-him-into-custody-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी ब्लैकमेलिंग मामले में गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी ब्लैकमेलिंग मामले में गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 21 Jan 2026 10:12 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल पुलिस ने वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी को ब्लैकमेलिंग और फर्जी दस्तावेजों के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया। जांच में सामने आया है कि उनके मामले में बड़े वक्फ माफिया के नाम भी जुड़े हो सकते हैं।
वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल पुलिस ने भोपाल जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, अलीम कुरैशी वक्फ बोर्ड में फर्जी नियुक्ति पत्र और झूठे दस्तावेजों के जरिए शिकायतें करके सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि 17 अगस्त 2023 और 13 जनवरी 2025 को वह लोकायुक्त संगठन में कई बार शिकायतें की, जो जांच में फर्जी पाई गई। शिकायतों को नस्ती कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मामा' के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही लाडली लक्ष्मी
जांच एजेंसियों का कहना है कि अलीम की इन हरकतों से न केवल शासन को नुकसान पहुंचा, बल्कि वक्फ बोर्ड की प्रतिष्ठा भी प्रभावित हुई और आम जनता में भ्रम फैलाया गया। पुलिस को शक है कि उसने दबाव बनाकर अवैध लाभ लेने की कोशिश भी की। जानकारी के अनुसार अलीम कुरैशी पहले मध्यप्रदेश पुलिस में पदस्थ था, लेकिन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद वह राजनीति में सक्रिय होकर भोपाल जिला वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बना। पुलिस रिमांड में आरोपी से फर्जी दस्तावेज और शिकायतों के पीछे की साजिश के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि इस मामले में और भी बड़े वक्फ माफिया के नाम सामने आ सकते हैं। इस गिरफ्तारी से वक्फ संपत्तियों और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामलों में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- भोपाल गोमांस तस्करी पर बवाल: हिंदू संगठनो ने महापौर बंगले का किया घेराव, मांगा इस्तीफा, पोस्टर पर पोती कालिख
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मामा' के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही लाडली लक्ष्मी
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच एजेंसियों का कहना है कि अलीम की इन हरकतों से न केवल शासन को नुकसान पहुंचा, बल्कि वक्फ बोर्ड की प्रतिष्ठा भी प्रभावित हुई और आम जनता में भ्रम फैलाया गया। पुलिस को शक है कि उसने दबाव बनाकर अवैध लाभ लेने की कोशिश भी की। जानकारी के अनुसार अलीम कुरैशी पहले मध्यप्रदेश पुलिस में पदस्थ था, लेकिन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद वह राजनीति में सक्रिय होकर भोपाल जिला वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बना। पुलिस रिमांड में आरोपी से फर्जी दस्तावेज और शिकायतों के पीछे की साजिश के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि इस मामले में और भी बड़े वक्फ माफिया के नाम सामने आ सकते हैं। इस गिरफ्तारी से वक्फ संपत्तियों और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामलों में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- भोपाल गोमांस तस्करी पर बवाल: हिंदू संगठनो ने महापौर बंगले का किया घेराव, मांगा इस्तीफा, पोस्टर पर पोती कालिख

कमेंट
कमेंट X