{"_id":"673a19eadb00905bfb0e913b","slug":"mp-news-hawk-force-soldier-injured-in-naxal-encounter-search-operation-intensified-government-will-bear-the-2024-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के जवान को लगी गोली, सर्चिंग तेज, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के जवान को लगी गोली, सर्चिंग तेज, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 17 Nov 2024 09:59 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए 10 सशस्त्र टीमों को सर्चिंग और कॉम्बिंग ऑपरेशन में लगाया है। नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए इलाके में सघन तलाशी ली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ यह लड़ाई तेजी से जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट के दुगलई-कोद्दापर जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के तहत चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार को नक्सलियों और हॉक फोर्स के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हॉक फोर्स के आरक्षक शिव कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने से घायल शर्मा को तत्काल गोंदिया रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए 10 सशस्त्र टीमों को सर्चिंग और कॉम्बिंग ऑपरेशन में लगाया है। नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए इलाके में सघन तलाशी ली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ यह लड़ाई तेजी से जारी रहेगी। राज्य सरकार ने नक्सलवाद के उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और इस दिशा में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। घायल जवान शिव कुमार शर्मा के इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि उनका इलाज बेहतर तरीके से हो और इसके लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए 10 सशस्त्र टीमों को सर्चिंग और कॉम्बिंग ऑपरेशन में लगाया है। नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए इलाके में सघन तलाशी ली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ यह लड़ाई तेजी से जारी रहेगी। राज्य सरकार ने नक्सलवाद के उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और इस दिशा में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। घायल जवान शिव कुमार शर्मा के इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि उनका इलाज बेहतर तरीके से हो और इसके लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
बालाघाट जिले के दुगलई-कोद्दापर जंगल क्षेत्र की पहाड़ियों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग एवं ऑपरेशनल कार्यवाही के दौरान हॉक फोर्स आरक्षक शिव कुमार शर्मा जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु गोंदिया रेफर कर दिया…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 17, 2024