{"_id":"689cbc53bb9e5a801f04853c","slug":"mp-passion-of-patriotism-was-seen-on-the-streets-of-the-capital-more-than-100-bikers-joined-the-rally-in-tra-2025-08-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: राजधानी की सड़कों पर दिखा देशभक्ति का जुनून, पारंपरिक वस्त्रों में रैली में शामिल हुए 100 से अधिक बाइकर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: राजधानी की सड़कों पर दिखा देशभक्ति का जुनून, पारंपरिक वस्त्रों में रैली में शामिल हुए 100 से अधिक बाइकर्स
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 13 Aug 2025 09:54 PM IST
सार
'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने आजादी के अमृत काल में देशभक्ति का संदेश देने के लिए भोपाल में एक रोमांचक बाइक रैली का आयोजन किया। इस रैली में 100 से ज्यादा महिला और पुरुष बाइकर्स ने तिरंगा लहराते हुए शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरकर एकता और गर्व का संदेश दिया।
विज्ञापन
राजधानी की सड़कों पर देशभक्ति का जुनून
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत की स्वतंत्रता के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को रोमांचक बाइकर्स रैली का आयोजन किया गया। प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति तथा मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार इस बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक महिला और पुरुष बाइकर्स सम्मिलित हुए। बाइकर्स, सुपरबाइक्स पर सवार होकर, हाथों में तिरंगा लहराते हुए राजधानी की सड़कों पर निकले और एकता का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: अर्चना तिवारी छह दिन बाद भी लापता, पुलिस की जांच सफेद कार पर टिकी; किया ऐसा दावा
सुबह 7 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से शुरू हुई इस रैली को संयुक्त निदेशक (एडवेंचर) एस. के. श्रीवास्तव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली को भोपाल के उन स्थानों से निकाला गया, जो देश की संप्रभुता और आजादी के प्रतीक हैं जैसे शौर्य स्मारक, वल्लभ भवन, विधानसभा, रोशनपुरा, गौहर महल, इकबाल मैदान, कोहेफिजा, वीआईपी रोड, रवींद्र भवन, राजभवन से होती हुई पुनः कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंची। हाथों में लहराते तिरंगों, आसमान में छोड़े गए रंग–बिरंगे गुब्बारों और वंदे मातरम, भारत माता की जय जैसे जोशीले नारों ने हर नागरिक को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में 35 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, एक लाख से अधिक लोग होंगे शामिल
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal News: अर्चना तिवारी छह दिन बाद भी लापता, पुलिस की जांच सफेद कार पर टिकी; किया ऐसा दावा
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह 7 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से शुरू हुई इस रैली को संयुक्त निदेशक (एडवेंचर) एस. के. श्रीवास्तव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली को भोपाल के उन स्थानों से निकाला गया, जो देश की संप्रभुता और आजादी के प्रतीक हैं जैसे शौर्य स्मारक, वल्लभ भवन, विधानसभा, रोशनपुरा, गौहर महल, इकबाल मैदान, कोहेफिजा, वीआईपी रोड, रवींद्र भवन, राजभवन से होती हुई पुनः कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंची। हाथों में लहराते तिरंगों, आसमान में छोड़े गए रंग–बिरंगे गुब्बारों और वंदे मातरम, भारत माता की जय जैसे जोशीले नारों ने हर नागरिक को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में 35 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, एक लाख से अधिक लोग होंगे शामिल

कमेंट
कमेंट X