{"_id":"6505798ba797d728990cb6d6","slug":"mp-politics-cm-shivraj-says-on-cancellation-of-rally-of-india-alliance-rally-had-to-be-canceled-due-to-public-2023-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Politics: INDIA गठबंधन की रैली कैंसिल होने पर CM शिवराज बोले- जनता के आक्रोश के चलते रद्द करनी पड़ी रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Politics: INDIA गठबंधन की रैली कैंसिल होने पर CM शिवराज बोले- जनता के आक्रोश के चलते रद्द करनी पड़ी रैली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 16 Sep 2023 03:17 PM IST
सार
राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने INDIA गठबंधन की रैली कैंसिल होने पर टिप्पणी की है।
विज्ञापन
सीएम शिवराज सिंंह चौहान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जनता में आक्रोश है, सनातन का अपमान किया है। डेंगू मलेरिया बोला गया है। सनातन का अपमान एमपी की जनता सहन नहीं करेगी। ये समझ लें कि हमारी आस्था पर चोट की है। यह हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। कई आए कई चले गए सनातन हमेशा रहेगा। यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रवींद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
Trending Videos
उन्होंने भोपाल में INDIA गठबंधन की होने वाली पहली रैली के कैंसिल होने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता का आक्रोश है, इसलिए इन्होंने अपनी रैली केंसिल कर दी है। जनता इन्हें छोड़ेगी नहीं। सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी लीडरशिप में दम नहीं है। भाजपा में जहां भी चुनाव होते हैं, सभी काम में लग जाते हैं। लेकिन कांग्रेस में लट्ठम लट्ठ मचा हुआ है। आपस में लड़ रहे हैं, किसका फोटो लगे किसका नहीं। वहीं, हमारे केंद्रीय गृहमंत्री आ रहे हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं, भाजपा में सभी एकजुट हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री यहां कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने पहुंचे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नवनियुक्त 925 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग के इंजीनियर्स, कृषि विभाग के सहायक संचालक, किसान कल्याण और कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पशुपालन और डेयरी विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र सौंपे।
सरकार नहीं परिवार चलाता हूं
कार्यक्रम में आगे सीएम ने कहा कि डॉक्टर्स का काम सिर्फ नौकरी नहीं करना नहीं है बल्कि जनता की ज़िंदगी बचाने का अभियान है। डॉक्टर्स की मांगों को पिछले दिनों हमने पूरा किया है। स्नेह प्रेम में बहुत ताकत होती है, विशेषयज्ञता के साथ प्रेम स्नेह की बारिश भी करें। मैं आपकी चिंता करूंगा, मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं।
पहले बिजली जाती थी आती कम थी
सीएम ने कहा कि बारिश नहीं होने से काफी चिंता बढ़ गयी थी। एक ही रास्ता दिखा, चलें महाकाल की शरण में, बाबा महाकाल से प्रार्थना की, कृपा की बारिश कर दें। एमपी की एग्रीकल्चर ग्रोथ लगातार बढ़ी है। 619 लाख मैट्रिक टन उत्पादन हो रहा है। एमपी का बजट अब 3 लाख 14 हजार करोड़ का हो गया है। लाड़ली बहना, योजना, नियुक्ति, युवाओं को रोजगार जैसी योजनाएं चल रही हैं। मामा का राज देखा है। पुराना तो देखा ही नहीं। पहले बिजली जाती थी आती कम थी।