{"_id":"68d897c93ad41a762b04f9bc","slug":"mp-weather-heavy-rain-alert-issued-in-4-districts-of-the-state-today-thunderstorms-and-light-rain-expected-i-2025-09-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather: प्रदेश में मानसून की विदाई के साथ बारिश का दौर, 15 जिलों में गिरा पानी, तवा डैम के 5 गेट खोले गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather: प्रदेश में मानसून की विदाई के साथ बारिश का दौर, 15 जिलों में गिरा पानी, तवा डैम के 5 गेट खोले गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 28 Sep 2025 06:53 PM IST
सार
रविवार को 15 जिलों में बारिश हुई। धार और बड़वानी में तेज पानी गिरा। नरसिंहपुर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। बैतूल, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, सागर, सिवनी में भी पानी गिरा। तवा डैम के 5 गेट खोले गए हैं।
विज्ञापन
मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के दौरान एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। रविवार को 15 जिलों में बारिश हुई। धार और बड़वानी में तेज पानी गिरा। नरसिंहपुर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बैतूल, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, सागर, सिवनी में भी पानी गिरा। तवा डैम के 5 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे में 50 से अधिक जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 50 से अधिक जिलों में बारिश हुई। मुरैना, दतिया, निवाड़ी और नीमच में ही बारिश का दौर नहीं रहा। हरदा, नर्मदापुरम और खरगोन में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। सिवनी में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश हो गई। बैतूल में 1.9 इंच, नर्मदापुरम-खंडवा में 1.7 इंच, खरगोन-सागर में 1-1 इंच पानी गिरा। भोपाल में पौन इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा राजगढ़, बड़वानी, उमरिया, नरसिंहपुर, दमोह, रायसेन, बालाघाट, रतलाम, छतरपुर, छिंदवाड़ा, गुना, मंडला, श्योपुर, टीकमगढ़, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, रीवा, सतना समेत कई जिलों में पानी गिरा। प्रदेश के बाकी हिस्से में भी बूंदाबांदी का दौर रहा।
यह भी पढे़ं-एम्स भोपाल में 10 घंटे चला ऑपरेशन, अग्नाशय से निकाला 4.3 किलो का ट्यूमर, महिला को मिली नई जिंदगी
औसत से ज्यादा बारिश
16 जून को प्रदेश में दस्तक देने वाले मानसून ने अब तक 44.3 इंच बारिश दी है, जबकि सामान्य वर्षा का आंकड़ा 37.1 इंच होता है। यानी अब तक 120% बारिश दर्ज की जा चुकी है। ये सामान्य से 7.2 इंच अधिक है, जो राज्य के जलस्तर और खेती के लिए राहत की बात है।
यह भी पढे़ं-स्कूल में EVM से चुनाव,बच्चों ने सीखा लोकतंत्र का पाठ,कमला नेहरू स्कूल में छात्राओं ने चुनी अपनी परिषद
गुना में सबसे ज्यादा, खरगोन में सबसे कम बारिश
इस सीजन में गुना में सबसे ज्यादा 65.4 इंच पानी गिर चुका है। मंडला में 61.5 इंच, रायसेन में 61.4 इंच, श्योपुर में 56.6 इंच और अशोकनगर में 56 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, सबसे कम 27.6 इंच बारिश खरगोन में हुई। शाजापुर में 28.7 इंच, खंडवा में 30 इंच, बड़वानी में 31.3 इंच और धार में 32.8 इंच पानी गिर चुका है।
Trending Videos
पिछले 24 घंटे में 50 से अधिक जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 50 से अधिक जिलों में बारिश हुई। मुरैना, दतिया, निवाड़ी और नीमच में ही बारिश का दौर नहीं रहा। हरदा, नर्मदापुरम और खरगोन में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। सिवनी में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश हो गई। बैतूल में 1.9 इंच, नर्मदापुरम-खंडवा में 1.7 इंच, खरगोन-सागर में 1-1 इंच पानी गिरा। भोपाल में पौन इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा राजगढ़, बड़वानी, उमरिया, नरसिंहपुर, दमोह, रायसेन, बालाघाट, रतलाम, छतरपुर, छिंदवाड़ा, गुना, मंडला, श्योपुर, टीकमगढ़, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, रीवा, सतना समेत कई जिलों में पानी गिरा। प्रदेश के बाकी हिस्से में भी बूंदाबांदी का दौर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढे़ं-एम्स भोपाल में 10 घंटे चला ऑपरेशन, अग्नाशय से निकाला 4.3 किलो का ट्यूमर, महिला को मिली नई जिंदगी
औसत से ज्यादा बारिश
16 जून को प्रदेश में दस्तक देने वाले मानसून ने अब तक 44.3 इंच बारिश दी है, जबकि सामान्य वर्षा का आंकड़ा 37.1 इंच होता है। यानी अब तक 120% बारिश दर्ज की जा चुकी है। ये सामान्य से 7.2 इंच अधिक है, जो राज्य के जलस्तर और खेती के लिए राहत की बात है।
यह भी पढे़ं-स्कूल में EVM से चुनाव,बच्चों ने सीखा लोकतंत्र का पाठ,कमला नेहरू स्कूल में छात्राओं ने चुनी अपनी परिषद
गुना में सबसे ज्यादा, खरगोन में सबसे कम बारिश
इस सीजन में गुना में सबसे ज्यादा 65.4 इंच पानी गिर चुका है। मंडला में 61.5 इंच, रायसेन में 61.4 इंच, श्योपुर में 56.6 इंच और अशोकनगर में 56 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, सबसे कम 27.6 इंच बारिश खरगोन में हुई। शाजापुर में 28.7 इंच, खंडवा में 30 इंच, बड़वानी में 31.3 इंच और धार में 32.8 इंच पानी गिर चुका है।

कमेंट
कमेंट X