{"_id":"68f5a180a939f859c006f104","slug":"mp-weather-today-the-sky-will-be-clear-in-madhya-pradesh-on-diwali-light-rain-is-possible-in-some-districts-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: मध्य प्रदेश में दिवाली पर साफ रहेगा आसमान, अगले तीन दिन कुछ जिलों में हल्की बारिश संभव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में दिवाली पर साफ रहेगा आसमान, अगले तीन दिन कुछ जिलों में हल्की बारिश संभव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Mon, 20 Oct 2025 08:13 AM IST
विज्ञापन
सार
माध्य प्रदेश में आज मौसम विभाग ने किसी भी क्षेत्र के लिए बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, 21 अक्टूबर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव की संभावना है। इंदौर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश संभव है।

मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में दिवाली के दिन मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग ने किसी भी क्षेत्र के लिए बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, 21 अक्टूबर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव की संभावना है। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश हो सकती है।
अक्टूबर में मिला-जुला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 23 अक्टूबर के बीच इंदौर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश संभव है। प्रभावित जिलों में बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। अक्टूबर में मौसम का मिजाज बदलता रहेगा। सुबह और रात को हल्की ठंड रहेगी, जबकि दिन में तेज धूप बनी रहेगी। कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना भी बनी रहेगी। नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड का असर बढ़ने लगेगा।
तापमान में बदलाव
हवा की दिशा बदलने से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं रीवा, उमरिया और नौगांव में पारा 17 डिग्री से नीचे है। दिन में भी तापमान बढ़ा है। उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और खजुराहो में दिन का पारा 33-34 डिग्री के बीच रहा।
यह भी पढ़ें-दिवाली से पहले भोपाल में 80% बढ़ा कचरा उत्पादन, चार गुना दौड़ रहे वाहन, नहीं उठ पा रहा पूरा कचरा
नवंबर से ठंड में बढ़ोतरी, फरवरी तक असर
नवंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है, जो जनवरी तक जारी रहेगा। इस बार फरवरी तक भी ठंड बनी रह सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 2010 के बाद यह सर्दी सबसे ज्यादा ठंडी हो सकती है। इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें-फिर सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं उमा भारती, खुलकर कहा- 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार
प्रदेश से मानसून विदा, बारिश का रिकॉर्ड
प्रदेश से मानसून 13 अक्टूबर को विदा हो चुका है। इस बार मानसून 3 महीने 28 दिन सक्रिय रहा। 16 जून को एंट्री और 13 अक्टूबर को विदाई हुई। कुल मिलाकर 106% बारिश का अनुमान था, लेकिन 15% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। गुना जिला सबसे अधिक बारिश वाला रहा, जहां 65.7 इंच पानी गिरा। श्योपुर में सामान्य से 216.3% ज्यादा बारिश हुई। शाजापुर में सबसे कम, 28.9 इंच (81.1%) बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में दोगुनी बारिश हुई। 50 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हुआ। उज्जैन, सीहोर और बैतूल जैसे जिलों में कोटा 94% से ऊपर रहा, जो सामान्य के करीब है। केवल शाजापुर ऐसा जिला रहा, जहां बारिश की भारी कमी दर्ज की गई।

Trending Videos
अक्टूबर में मिला-जुला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 23 अक्टूबर के बीच इंदौर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश संभव है। प्रभावित जिलों में बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। अक्टूबर में मौसम का मिजाज बदलता रहेगा। सुबह और रात को हल्की ठंड रहेगी, जबकि दिन में तेज धूप बनी रहेगी। कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना भी बनी रहेगी। नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड का असर बढ़ने लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तापमान में बदलाव
हवा की दिशा बदलने से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं रीवा, उमरिया और नौगांव में पारा 17 डिग्री से नीचे है। दिन में भी तापमान बढ़ा है। उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और खजुराहो में दिन का पारा 33-34 डिग्री के बीच रहा।
यह भी पढ़ें-दिवाली से पहले भोपाल में 80% बढ़ा कचरा उत्पादन, चार गुना दौड़ रहे वाहन, नहीं उठ पा रहा पूरा कचरा
नवंबर से ठंड में बढ़ोतरी, फरवरी तक असर
नवंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है, जो जनवरी तक जारी रहेगा। इस बार फरवरी तक भी ठंड बनी रह सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 2010 के बाद यह सर्दी सबसे ज्यादा ठंडी हो सकती है। इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें-फिर सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं उमा भारती, खुलकर कहा- 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार
प्रदेश से मानसून विदा, बारिश का रिकॉर्ड
प्रदेश से मानसून 13 अक्टूबर को विदा हो चुका है। इस बार मानसून 3 महीने 28 दिन सक्रिय रहा। 16 जून को एंट्री और 13 अक्टूबर को विदाई हुई। कुल मिलाकर 106% बारिश का अनुमान था, लेकिन 15% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। गुना जिला सबसे अधिक बारिश वाला रहा, जहां 65.7 इंच पानी गिरा। श्योपुर में सामान्य से 216.3% ज्यादा बारिश हुई। शाजापुर में सबसे कम, 28.9 इंच (81.1%) बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में दोगुनी बारिश हुई। 50 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हुआ। उज्जैन, सीहोर और बैतूल जैसे जिलों में कोटा 94% से ऊपर रहा, जो सामान्य के करीब है। केवल शाजापुर ऐसा जिला रहा, जहां बारिश की भारी कमी दर्ज की गई।