सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Congress will release new executive committee after July 20, infighting among leaders in party is not stopp

MP NEWS: एमपी कांग्रेस 20 जुलाई के बाद जारी करेगी नई कार्यकारिणी, नहीं थम रही पार्टी में नेताओं की आपसी कलह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Wed, 17 Jul 2024 07:56 PM IST
सार

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा 20 जुलाई के बाद होगी। इसके लिए पीपीसी में राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद एक सप्ताह के भीतर इसकी घोषणा हो जाएगी।

विज्ञापन
MP Congress will release new executive committee after July 20, infighting among leaders in party is not stopp
प्रदेश कांगेश कार्यालय भोपाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us


Trending Videos
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी जहां एक तरफ नई कार्यकारिणी के गठन में जुटी हुई है, वहीं पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच की कलह थामने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन कोई नेता पार्टी विरोधी बयान न दे या आपसी झगड़े ना हों। जानकारी के अनुसार 20 जुलाई के बाद किसी दिन नई कार्यकारिणी की घोषणा हो सकती है। इसको लेकर  20 जुलाई को मध्य प्रदेश प्रभारी भवर जितेंद्र सिंह ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई है। इसमें वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद नई टीम की सूची को अनुमोदन के लिए केंद्रीय संगठन को प्रस्तावित कर दिया जाएगा।

 
50% युवाओं को मौका देने का फैसला

प्रदेश के नवनियुक्त और युवा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश की नई कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत से अधिक पद युवाओं को देने पर जोर दिया था अब इस पर सहमति बन चुकी है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को पद से हटा दिया था। उनके स्थान पर युवा और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले जीतू पटवारी को संगठन की बागडोर सौंपने के साथ कमल नाथ द्वारा बनाई गई प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पार्टी में रोज रोज हो रहे विवाद 
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संघटनात्मक विस्तार के बीच पदों की लालसा रखने वाले नेताओं के बीच हर दिन विवाद की स्थिति बन रही। एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में सीधी की पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा और कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला विभाग की अध्यक्ष अलका लांबा के बीच जमकर कहां सुनी हो गई इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने पूरी बात रख दी। वहीं कई नेता प्रदेश में अलग-अलग प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बयान बाजी करते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में कितना बदल वी और कितना नयापन होगा।

कार्यकारिणी में सभी वर्गों के साथ क्षेत्र का होगा प्रतिनिधित्व 
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई कार्यकारिणी में हर वर्ग, हर क्षेत्र को साधने की कोशिश की जा रही है। यह पहले ही तय हो चुका है कि कार्यकारिणी बड़ी नहीं होगी। सभी वर्गों के साथ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व रखा जाएगा। युवाओं को 50 प्रतिशत से अधिक पद दिए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस द्वारा सभी पदाधिकारियों को न केवल कार्यक्रम दिए जांएगे बल्कि उन्हें प्रवास करके रिपोर्ट भी देनी होगी। यही व्यवस्था जिला इकाइयों के लिए भी लागू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed