{"_id":"695e6ce583545e1a940bf164","slug":"the-chief-minister-will-participate-in-the-national-textile-conference-in-guwahati-discussions-will-also-be-h-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम गुवाहाटी में राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन में लेंगे हिस्सा:असम के साथ वन्यजीव के आदान प्रदान पर भी होगी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम गुवाहाटी में राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन में लेंगे हिस्सा:असम के साथ वन्यजीव के आदान प्रदान पर भी होगी चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 07 Jan 2026 07:55 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 जनवरी को गुवाहाटी में राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे असम के मुख्यमंत्री से वन्यजीवों के आदान-प्रदान और पर्यटन सहयोग पर भी चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 जनवरी को असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वे असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात कर वन्यजीवों के आदान-प्रदान पर भी विस्तार से बातचीत करेंगे। डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश और असम के बीच पहले हुई चर्चा में वन्यजीव आदान-प्रदान पर सहमति बनी थी। इसके तहत मध्यप्रदेश में विलुप्त हो चुकी जंगली भैंसों की फिर से बसाहट और गैंडों को मध्यप्रदेश लाने की योजना है। वहीं, असम की मांग पर मध्यप्रदेश से बाघ और मगरमच्छ असम भेजे जाएंगे। दोनों राज्यों ने इस बारे में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है। जल्द ही दोनों राज्य ईको-टूरिज्म और वन्यजीव पर्यटन में सहयोग बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: वंदे मातरम ट्रेनों में फल-सब्जियों के छिलकों से बनी थाली में परोसा जाएगा खाना, प्लास्टिक बंद
गुवाहाटी में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह और असम मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य देश के वस्त्र उद्योग को मजबूत बनाना है। यहां निवेश, रोजगार, नवाचार, कौशल विकास और आधुनिक वस्त्र उत्पादन पर विचार होगा। पारंपरिक हथकरघा, हस्तशिल्प से लेकर तकनीकी वस्त्र और निर्यात की संभावनाओं पर गहन चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश की वस्त्र नीति, निवेश के अवसर और उपलब्ध संसाधनों को राष्ट्रीय स्तर पर रखेंगे। राज्यों के बीच अनुभव साझा होंगे और नई साझेदारियां बनेंगी। यह सम्मेलन 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' जैसी योजनाओं को मजबूती देगा, जिससे भारतीय वस्त्र उद्योग विश्व स्तर पर मजबूत बनेगा। सम्मेलन में डॉ. यादव के साथ प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, सचिव आलोक कुमार सिंह और प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: सरकारी कार्यालयों में अब बिना वैध दस्तावेजों के नहीं चलेंगे वाहन, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: वंदे मातरम ट्रेनों में फल-सब्जियों के छिलकों से बनी थाली में परोसा जाएगा खाना, प्लास्टिक बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
गुवाहाटी में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह और असम मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य देश के वस्त्र उद्योग को मजबूत बनाना है। यहां निवेश, रोजगार, नवाचार, कौशल विकास और आधुनिक वस्त्र उत्पादन पर विचार होगा। पारंपरिक हथकरघा, हस्तशिल्प से लेकर तकनीकी वस्त्र और निर्यात की संभावनाओं पर गहन चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश की वस्त्र नीति, निवेश के अवसर और उपलब्ध संसाधनों को राष्ट्रीय स्तर पर रखेंगे। राज्यों के बीच अनुभव साझा होंगे और नई साझेदारियां बनेंगी। यह सम्मेलन 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' जैसी योजनाओं को मजबूती देगा, जिससे भारतीय वस्त्र उद्योग विश्व स्तर पर मजबूत बनेगा। सम्मेलन में डॉ. यादव के साथ प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, सचिव आलोक कुमार सिंह और प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: सरकारी कार्यालयों में अब बिना वैध दस्तावेजों के नहीं चलेंगे वाहन, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश

कमेंट
कमेंट X