{"_id":"692ff4c5bacbce36460d340d","slug":"the-elderly-man-was-unable-to-hear-the-sound-of-the-train-and-died-after-being-hit-by-it-he-suffered-from-hearing-loss-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3695315-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: बुजुर्ग को सुनाई नहीं दी ट्रेन की आवाज, चपेट में आने से मौत, कम सुनाई देने की बीमारी थी बजुर्ग को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: बुजुर्ग को सुनाई नहीं दी ट्रेन की आवाज, चपेट में आने से मौत, कम सुनाई देने की बीमारी थी बजुर्ग को
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 04:24 PM IST
सार
गौतम नगर में पटरी किनारे चल रहे 72 वर्षीय नाथूराम अहिरवार ट्रेन की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गए। उन्हें सुनाई कम देता था, जिससे ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए। दूसरी घटना में निशातपुरा क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल ट्रांसपोर्ट कारोबारी इरशाद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
भोपाल के समाचार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौतम नगर इलाके में ट्रेन की चपेट में आने के कारण बुजुुर्ग की मौत हो गई। उन्हें कम सुनाई देता था जिसकी वजह से पटरी के किनारे से गुजरते वक्त उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं आई तथा वे उसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
गौतम नगर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि 72 वर्षीय नाथूराम अहिरवार शारदा नगर नारियलखेड़ा में रहते थे। उन्हें कम सुनाई देने की बीमारी थी। मंगलवार शाम वे सब्जी खरीदने के बाद गौतम नगर इलाके में ही पटरी के किनारे से गुजर रहे थे तभी पीछे से ट्रेन आ गई। ट्रेने के आने की उन्हें आवाज नहीं आई जिसके कारण उन्हें ट्रेन की टक्कर लगी तथा व पटरी किनारे ही घायल होकर गिर गए। इसी दौरान दूसरी ट्रेन आकर वहां रुकी तो उस ट्रेन के चालक ने घायल अवस्था में बुजुर्ग को देखा तो ट्रेन में बैठाकर उन्हें बैरागड़ तक ले गया। यहां पर उसने बुजुर्ग को पुलिस को सौंपा लेकिन उस समय तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। इसके बाद बुजुर्ग के शव को वापस गौतम नगर पुलिस के पास भेज दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- क्रूरता की हद पार: उज्जैन में GRP के प्रधान आरक्षक ने पहले दिव्यांग को जड़ा थप्पड़, फिर लात-घूसे से जमकर पीटा
इलाज के दौरान कारोबारी की मौत
सड़क हादसे में घायल हुए ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। निशातपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी 52 वर्षीय इरशाद ट्रांसपोर्ट के कारोबारी थे। गत 28 नवंबर को वह अपनी एक्टिवा से जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी गाड़ी को पीछे से आए ऑटो ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल कारोबारी को पुलिस ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां कल उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।