सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   The whole day's deliberation was going on regarding the new executive of MP Congress, the new team will be see

MP NEWS: एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर दिन भर चला मंथन, जल्द दिखेगी नई टीम, दिग्गजों ने बनाई रणनीति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sat, 20 Jul 2024 08:18 PM IST
सार

एमपी कांग्रेस की नई टीम की घोषणा से पहले राजनैतिक मामलों  की दिन भर बैठ चली। प्रदेश के सभी नेता बैठक में मौजूद रहे।संगठनात्मक मंथन किया गया। जल्द नई टीम की घोषणा की जाएगी। 

विज्ञापन
The whole day's deliberation was going on regarding the new executive of MP Congress, the new team will be see
पीसीसी में कांग्रेस की राजनैतिक मामले की बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us


Trending Videos

प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार बैठकर कर रही है। नई कार्यकारिणी को लेकर मंथन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जल्द ही कार्यकारिणी की घोषणा की कर दी जाएगी। इसको लेकर अंतिम बैठक शनिवार को पीसीसी में आयोजित की गई। बैठक में कमलनाथ को छोड़कर सभी बड़े दिग्गज नेता पहुंचे हालांकि कमलनाथ और विवेक तंखा वर्चुअल रूप से मीटिंग से जुड़े।

युवा को ज्यादा मौक देने पर जोर
बैठक में पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी जीतेन्द्रे भवर सिंह ने युवाओं को टीम में ज्यादा से ज्यादा जगह देने पर जोर दिया। वहीं सीनियर नेताओं ने में 50-50 के फॉमुले पर की बात कही यानि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में 50 फीसदी पुराने नेता और 50 फीसदी नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाए। हालांकि नई टीम को छोटी रखने पर भी जोर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर 
कांग्रेस की राजनैतिक मामलों की समिति की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दिन भर चली संगठनात्मक बैठक में अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव, मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थित में संगठन की मजबूती और संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ और सशक्त बनाने जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा हुई। 

ब्लाक स्तर पर होंगी पार्टी की गतिविधीयां
कांग्रेस की राजनैतिक मामलों की बैठक में निर्णय हुआ कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जायेगा। राजनैतिक एवं वैचारिक प्रतिबद्वता से संबंध रखने वाले कांग्रेसजनों को संगठन में स्थान दिया जायेगा। मोर्चा संगठनों को और अधिक प्रभावी और गतिशील बनाने और सक्रियता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि संगठन के प्रत्येक स्तर बूथ, सेक्टर, मंडलम, ब्लाक और जिला स्तर पर अधिक से अधिक सक्रिय और राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं की भागीदारी की जायेगी। सेवादल द्वारा प्रदेश भर में ब्लाक स्तर पर पार्टी की गतिविधियों और कांग्रेस पार्टी से लोगों को अधिक से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पुनः प्रारंभ किये जायेंगे। 

पार्टी छोड़कर जाने वालों की नहीं होगी वापसी
बैठक में ज्यादातर नेताओं ने कहा कि जनता की आवाज और बुलंद करने उनके हक और अधिकारों की लड़ाई को सड़क से सदन तक पूरी ताकत के साथ उठाने के लिए विपक्ष की भूमिका को मुद्दों और तथ्यों के साथ आक्रामकता से उठाया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति पार्टी छोड़कर गया है, उसे पार्टी में पुनः वापस नहीं लिया जायेगा। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल, विधायक ओमकार मरकाम, पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्रीगण बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ, जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे, विधायक आरिफ मसूद, फूलसिंह बरैया, सिद्धार्थ कुशवाहा, झूमा सोलंकी, प्रियव्रत सिंह, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक सहित कांग्रेस पदाधिकारीगण राजीव सिंह, प्रशासन प्रभारी संजय कामले, शेख अलीम, शोभा ओझा, महेन्द्र जोशी, केपी  सिंह, अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र प्रभारी संजय कपूर, कुलदीप इंदौरा, सीपी मित्तल, संजय दत्त एवं शिव भाटिया बैठक में उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed